BURNING NEWS JALANDHAR-Rajesh Sharma
जालंधर लोक सभा सीट चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी संतोख सिंह ने दावा किया है कि पंजाब के लोग नरेंदर मोदी और अमित शाह की घृणा वाली राजनीति से घृणा करते है और इसी लिए इन लोक सभा चुनावों में वह अकाली-बी जे पी गठजोड़ की साम्प्रदायिक ताकतों को नकार देंगे.
कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व सांसद महिंदर सिंह केपी के साथ आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के भोगपुर इलाके में आज सियासी कॉन्फरेंसों को संबोधित करते हुए चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि केवल एक सप्ताह बाद अर्थात 23 मई को यूपीए -3 की सरकार सत्ता में होगी क्योंकि पंजाब और पंजाब के लोग मोदी सदरकार को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुके है. उन्होंने कहा कि पंजाब ने एक दशक तक आतंकवाद के काले दौर का संताप भोगा है और इसके अलावा अकाली-बी जे पी की घृणा की राजनीति के कारण पंजाबी पहले ही काफी मार झेल चुके है इस लिए अब वह शान्ति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहना चाहते हैं.
चौधरी संतोख सिंह ने प्रश्न किया कि इस बार के चुनावों में मोदी का विकास का मुद्दा कहाँ है, जिसे मुख्य चुनावी मुद्दा बना आकर मोदी ने 2014 के लोक सभा चुनाव जीते थे?उन्होंने पूछा की क्या मोदी का विकास का मुद्दा जन्म लेने से पहले ही दम तोड गया है? इसी लिए तो इस बार बी जे पी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में विकास के मुद्दे का उल्लेख तक नहीं किया.
उन्होंने कहा कि मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक, सी बी आई, भारतीय सेना का राजनीतिकीकरण कर दिया और यहां तक कि भारतीय चुनाव आयोग को भी नहीं बख्शा जिसे दवाब में आ कर चुनाव संहिता का उललंघन करने वाले बीजेपी के नेताओं के पक्ष में फैसले देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है और चुनाव आयोग अपने फैसले भी जानबूझ कर देर से दे रहा है. .
चौधरी संतोख सिंह ने पूछा कि मोदी नोटबंदी के मामले में चुप्पी क्यों साधे हैं जिसकी वजह से पूरा देश एक बड़े आर्थिक संकट में आ गया था. मोदी लोगों को क्यों नहीं बताते कि नोटबंदी से देश को आखिर हासिल क्या हुआ? स्विस बैंक से काला धन वापिस लाने के मामले का क्या बना?
उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल अपने आप को पंथिक पार्टी कहलाने का अधिकार खो चुका हैक्योंकि बादलों का पंथ विरोधी वास्तविक चेहरा पहले ही उस समय सिखों के सामने आ गया था जब बेअदबी के मामलों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से रोष प्रदर्शन कर रहे सिखों के ऊपर बादलों के शासनकाल में फायरिंग की गई थे जिसमें दो निर्दोष सिख युवक मारे गए थे और बादलों की संदिग्ध भूमिका सामने आई थी.
चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि जब जब भी अकालियों ने पंजाब की सत्ता संभाली है, तब तब ही राज्य में बेअदबी की घटनाएं बढ़ी हैं. यह बात अकाली-भाजपा के पिछले दस वर्षों के कार्यकाल के दौरान हुई बेअदबी की घटनाओ से सिद्ध होती है.
चौधरी ने कहा कि समय आ गया है जब जालंधर के लोगों को अकाली दल के बाहरी उम्मीदवार चरणजीत सिंह अटवाल और जालंधर के अपने नागरिक के बीच चुनाव करना है, जो हर समय आपकी सेवा में उपस्थित है.
उन्होने कहा कि लोगों को यह बात समझनी चाहिए कि 2017 के चुनावों के बाद से जबसे बादल सत्ता से बाहर हुए हैं, पंजाब में इन दो वर्षों में कैप्टन अमरिंदर की सरकार के शासनकाल के दौरान बेअदबी की एक नहीं हुई. उन्होंने कहा कि बेअदबी की घटनाओं के पीछे अकाली दल की संदिग्ध भूमिका थी, इसमें अब कोई शंका नहीं है और यह अब एक कड़वी सच्चाई भी है. इसीलिये अकाली सरकार इन घटनाओ की जांच कराने में भी नाकाम रही थी.
उन्होंने कहा कि पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार भोगपुर की बीमार पड़ी चीनी मिल का आधुनिकीकरण करने के लिए वचनवद्ध है और इसी साल जून में 115 करोड़ रुपये की लगत का नया शुगर प्लांट स्थापित करके इसका पूर्ण रूप से आधुनिकीकरण किया जाएगा.
चोधरी संतोख सिंह ने कहा कि मुख्यमंन्त्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भोगपुर चीनी मिल के आधुनिकीकरण का खाका पहले ही तैयार कर रखा है, और अगले महीने अर्थात जून में 3000 टीसीडी की क्षमता का 115 करोड़ रूपये की लागत का नया शुगर प्लांट स्थापित कर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पार्टी इस बात को आश्वस्त बनाएगी कि किसानों को उनके उत्पादन का उपयुक्त मूल्य मिले। यही नहीं बल्कि भोगपुर सहकारी चीनी मिल का आधुनिक प्लांट भी जून2019 से शुरू हो जाए. जिसकी क्षमता 3000 टी सी डी और 15 मेगावाट बिजली पैदा करने की होगी.
चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि इस प्लांट से पैदा होने वाली 15 मेगावाट बिजली में से साढ़े आठ मेगावाट बिजली पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन को बेची जाएगी जिससे ना केवल गन्ना उत्पादकों को ही लाभ होगा बल्कि इलाके के लोगों विशेष रूप से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.
पूर्व सांसद महिंद्र सिंह केपी ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि वह चौधरी साहिब को आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से भारी लीड दिलाएंगे क्योंकि लोग 19 मई को कांग्रेस के चुनाव चिन्ह ‘हाथ ‘ का बटन दबा कर मोदी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना चुके हैं.
चौधरी संतोख सिंह ने दावा किया कि आदमपुर हवाई अड्डा कांग्रेस की बदौलत ही शुरू हो सका है और सत्ता में आने पर कांग्रेस यहां से ना सिर्फ और अधिक उड़ानें शुरू करेगी बल्कि इसे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाएगी और इसका नाम अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्टीय हवाई अड्डे की तर्ज़ पर श्री गुरु रवि दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम पर रखा जाएगा.