AAP सुप्रीमो के पास पहुँची जालंधर के पार्टी में बैठे ग़द्दारों की लिस्ट

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

चुनावी मैदान में उतरे सुशील रिंकू को हराने के लिए ऐडी चोटी का ज़ोर लगा पार्टी में बैठे ग़द्दारों की लिस्ट पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल ओर सीएम भगवंत मान के दे दी गई है,जिसके बाद आप में बैठकर आप का ही नुक़सान पहुँचाने वालो के कई प्रूफ़ भी पार्टी नेताओं के हाथ लगे थे जिसके बाद बढ़ा एक्शन होने वाला है। पार्टी में रहकर सुशील रिंकू को वोट देने की अपील करने की बजाए विरोधी पार्टियों को वोट डालने का कहने की भी कुछ वीडियोग्राफ़ी ओर रिकार्डिंग पार्टी हाईकमान के पास पहुँची है। चुनावों से एक दिन पहले विरोधी पार्टी के नेता के फ़ोन में आप के बढ़े नेता के ऐसे प्रूफ़ मिले जिसमें आम आदमीं पार्टी का जालंधर में ग्राफ़ गिराने का काम चल रहा था। पार्टी के पास दो आप के नेताओं सहित एक महिला नेत्री की चुनावों में पार्टी के खिलाफ गतिविधियों की प्रूफ़ सहित शिकायत पहुँचे चुकी है जो पार्टी हाईकमान जल्द ही इस संबंध में एक्शन लेने की तैयारी में है। संभावना है कि आने वाले कुछ ही दिनों में पार्टी इन ग़द्दारों की खुद की घटिया गतिविधियों को आधार बनाकर इनके ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लेने जा रहीहै । पार्टी हाईकमान को पता चला तो उक्त नेता टाइप इनफॉर्मर को पकड़ लिया गया। जब उक्त नेता का मोबाइल पकड़ा तो उसके फोन की कॉल डिटेल से हैरानीजनक तथ्य सामने आए।सूत्रों  के मुताबिक उक्त कांग्रेसी नेता के मोबाइल में भीतरघात कर रहे नेताओं के नंबर थे।इसकी सूचना तुरंत आप हाईकमान तक पहुंची।
इसके अतिरिक्त कुछ ऑडियो और वीडियो रिकार्डिंग भी आप हाईकमान तक पहुंची हैं। जिसमें आप नेताओँ द्वारा वोटरों को विरोधियों को वोट करने के लिए कहा जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक चुनाव से एक दिन पहले ही भीतरघात करने वाले नेताओं की ऑडियो, वीडियो और पकड़े गए नेता की कॉल डिटेल सीएम भगवंत मान तक पहुंच गई।
जीत के बाद अब वोट मार्जन को लेकर हो रहा है मंथन
सूत्रों ने बताया कि सीएम भगवंत मान व उनकी टीम द्वारा जीत के बावजूद वोट मार्जन को लेकर मथंन चल रहा है। देखा जा रहा है कि भीतरघात के कारण कितना वोट मार्जन में कितना फर्क पड़ा।
सूत्रों के मुताबिक इस मामले में सीएम भगवंत मान और पार्टी हाईकमान द्वारा जल्द ही कोई बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।