जालंधर के धीना गांव ओर अलीपुर में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए शामिल, ‘आप’ को समर्थन देने का किया वायदा

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA

जालंधर उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की बैठकों और प्रचार का दौर जारी है। पार्टी के नेताओं द्वारा की जा रही इन बैठकों में मान सरकार द्वारा किये जा रहे जन हितेषी कार्यों के कारण आप को भरपूर समर्थन मिल रहा है।

 

शनिवार को जालंधर उपचुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र के धीना गांव में आप की राज्य सचिव राजविंदर कौर थियाड़ा,सुकखा फोलडीवाल के नेतृत्व में बैठक हुई। उनके साथ कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा भी मौजूद थे।बैठक में गांव के लोगों ने आप प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को उपचुनाव में भारी अंतर से जिताकर संसद भेजने का वादा किया।

लोगों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य में बहुत अच्छा काम कर रही है। पंजाब के लोग आप की नीतियों और भगवंत मान सरकार के काम से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि जालंधर उपचुनाव को लेकर हलके के लोगों में आप के लिए काफी उत्साह है।

वहीं, आप राजविदर कौर थियाड़ा ने कहा कि मान सरकार अपने वादे के मुताबिक सभी गारंटियों को पूरा कर रही है। जल्द ही महिलाओं को दी गारंटी भी पूरी की जाएगी। कंग्रेस और अकाली दल पर निशाना साधते हुए थियाड़ा ने कहा कि पारंपरिक पार्टियों की सरकारों ने राज्य को लूटा है। सिर्फ ‘आप’ ही ऐसी पार्टी है, जिसकी सरकार के दौरान पंजाब खुशहाली की राह पर है। उन्होंने दावा किया कि आप प्रत्याशी सुशील कुमार जालंधर उपचुनाव जीतकर नया इतिहास रचेंगे। इस मौके पर विधायक अशोक पप्पी पराशर, मंगल सिंह सुखा फेल्डीवाल, अमरीक बागर सुख संधू, राजेश भट्टी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।