वाह की आप सरकार,नगर निगम ने जिस बिल्डिंग का काम रुकवाया,MLA रमन अरोड़ा के पोस्टर की आड़ में फिर शुरू अवैध निर्माण

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

पंजाब में भले ही करपशन ख़त्म करनेवाले बढ़े बढ़े दावे किए जा रहे हैं पर करपशन ख़त्म नहीं उल्टा ओर बढ़ती जा रही है,नगर निगम के पिछले किसी भी कार्य को देखा जाए

तो पहले अवैध निर्माण रुकवाया जाता है फिर दो दिन बाद पता नहीं किसके इशारे पर अवैध निर्माण शुरू हो जाता है,जालंधर की बात की जाए तो यहा दर्जनों ऐसे अवैध निर्माण हुए है जहां आप सरकार के बोर्ड के संरक्षण में अवैध निर्माण ज़ोरों पर है,इतना ही नहीं निगम अधिकारियों को की भी हिम्मत नहीं दोबारा उस बिल्डिंग की तरफ़ आँख भी उठाकर देख सके। सेंट्रल टाउन गली नंबर पाँच में कुछ दिन पहले कमरशियल कार्य को रुकवाया गया था पर बाद में आप विधायक रमन अरोड़ा के बोर्ड लगाकर वहा निर्माण फिर से शुरू हो गया,कई बार शिकायतों के बावजूद भी कोई अधिकारी इस नाजायज निर्माण की तरफ़ आँख उठाकर देख नहीं सकता। वडाला चौक से बंबे नगर जाती रोड पर तीन नाजायज निर्माण भी आप के नेता के भाई के इशारे पर हुए है जिसकी शिकायते भी कई हुई पर निगम अधिकारी बेख़बर है, आप के नेता ही सरकार को मोटा रगड़ा लगवा अपनी। जेबें भरने में लगे है। वही जालंधर में आप के नेताओं के संरक्षण में कई ऐसी बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है जिनके देखकर ईमानदारी का ढोंग रचाने वाली सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे है,क्या जालंधर में कोई आप का नेता ऐसा नहीं जो भ्रष्टाचार फैलाने वाले नेताओं ओर अधिकारियों पर लगाम लगा सके?