BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
वर्ल्ड फेमस बाठ कैसल रिजॉर्ट जालंधर के मालिक नरिंदर सिंह बाठ को ब्लैकमेल करके 10 लाख रुपये रिश्वत लेते पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा विगत दिवस काबू करके मोहाली जेल में बंद किए कथित “मिश्रा गैंग” को एक और तगड़ा झटका लगा है जिससे गैंग की मुश्किलें और बढ़ गयी है।
ताजा अपडेट सामने आया है कि जेल में बंद “मिश्रा गैंग” के फ़रार चल रहे चौथे साथी शिव सेना नेता आशीष अरोड़ा को मोहाली की सेशन कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया है। फ़रार चल रहे आरोपी फर्जी शिव सैनिक अरोड़ा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए विगत दिवस जमानत अर्जी पेश की थी जिस पर कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया।
गौरतलब है कि विजिलेंस ब्यूरो के ट्रैप में नगर निगम के ATP रवि पंकज शर्मा, छुटभैया फर्जी नेता अरविंद मिश्रा उर्फ अरविंद शर्मा और एक स्वंय भू हिन्दू नेता कुनाल कोहली रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ काबू कर लिया गया था लेकिन फर्जी शिव सेना नेता आशीष अरोड़ा फ़रार हो गया था और विजिलेंस ब्यूरो की टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार रेड कर रही थी।उधर, एक सूचना यह भी मिली है कि जालंधर सिटी पुलिस द्वारा एक पूर्व सैनिक का फ्लैट कब्जाने के मामले में दर्ज नई F.I.R में गिरफ्तार किए मिश्रा गैंग के मेंबर हरमीत सिंह बावा ने जेल जाने के बाद केस में रेगुलर जमानत के लिए अर्जी दायर की है। वहीँ AGI ग्रुप के ख़िलाफ़ फर्जी न्यूज क्लिप बनाकर शेयर करने के मामले में दर्ज तीसरी FIR में नामजद फर्जी नेता अरविंद मिश्रा उर्फ अरविंद शर्मा की पत्नी सपना मिश्रा ने भी अग्रिम ज़मानत की अर्जी जालंधर सेशन कोर्ट ने दायर की है। अगर उसको भी बेल न मिली तो गैंग की मुश्किलें और बढ़ सकती है।
वही, पता चला है कि मिश्रा गैंग के ख़िलाफ़ बड़े लेवल पर एक्शन होने के बाद कुछ नए लोग भी शिकायत देने के लिए सामने आ रहे हैं क्योंकि पहले वो उसकी फर्जी पहुंच को देखकर शिकायत के लिए सामने नहीं आ रहे थे मगर अब लगने लगा है कि जल्द नए मामले दर्ज हो सकते हैं। पता यह भी चला है कि एक व्यापारी की फर्जी न्यूज शेयर करने के मामले में हो चुके राजीनामा और फिर हाईकोर्ट में लंबित quashing petition को contesting मोड पर लाया जा रहा है ताकि कथित आरोपी मिश्रा गैंग को किए की सजा दिलाई जा सके।
बहरहाल, देखना शेष होगा कि विजिलेंस की कस्टडी में 5 दिन रहने के बाद judicial custody में जेल भेजे जा चुके कथित फर्जी मिश्रा को जालंधर पुलिस कब रिमांड पर लेकर अपनी कस्टडी में उसके काले कारनामों के बारे में पूछताश करती है। उधर, GRP की Escort शो करने का मामला भी Home डिपार्टमेंट के ध्यान में आने का बाद जांच शुरू हुई होने के बाद escort में शामिल पुलिस वालों को तलब करके जांच का रुख तैयार किया जा रहा है।
वहीँ, माननीय हाई कोर्ट में तीन अलग नामों से ऐफिडेविट पेश करने के मामले में भी चंडीगढ़ पुलिस जल्द संज्ञान लेने जा रही है। इसी प्रकार एक टीम इस फर्जी नेता के फोन, call detail और सोशल मीडिया accounts से इसके संपर्कों को जोड़ने में लगी है कि इसका किन लोगों के साथ उठना बैठना था। उन लोगों से भी जल्दी इसके साथ और इसके बारे में पूछताश हो सकती है।