अरविंद मिश्रा ओर उसकी पत्नी पर पुलिस ने दर्ज की FIR

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

अरविंद मिश्रा उर्फ़ अरविंद शर्मा पर अब एक ओर ठगी का पर्चा दर्ज किया गया है,इतना ही नहीं अरविन्द मिश्रा के साथ उसकी पत्नी पर भी मामला दर्ज हुआ है,फ़िलहाल अरविंद मिश्रा का पत्नी फ़रार बताई जा रही है।

फर्जी नाम, फर्जी नेतागिरी और फर्जी शिकायतों की आड़ में लोगों को सरकारी अफसरों के साथ मिलीभगत करके ब्लैकमेल करने के आरोप में स्टेट विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू और अब रिमांड के बाद मोहाली की जेल में बंद जालंधर के फर्जी नेता अरविंद मिश्रा उर्फ अरविंद शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।

पहले नवरात्र की रात विजिलेंस ब्यूरो द्वारा रिश्वत की रकम लेते नगर निगम जालंधर के ATP रवि पंकज शर्मा और साथी कुनाल कोहली समेत रंगे हाथ काबू किए फर्जी नेता अरविंद मिश्रा उर्फ शर्मा और के ख़िलाफ़ आखिरी नवरात्र की शाम भी नई FIR IPC की धारा 387, 469, 506 और आर्म्स ऐक्ट 1959 की धारा 30 के तहत जालंधर पुलिस द्वारा दर्ज की गयी है जबकि नवरात्र दौरान फ्लैट कब्जाने की FIR दर्ज हुई।

आरोपी फर्जी नेता अरविंद मिश्रा उर्फ शर्मा के ख़िलाफ़ यह संगीन धाराओं के तहत तीसरी FIR दर्ज हुई है। खास बात यह कि इस मामले में उसकी पत्नी पूजा मिश्रा को भी नामजद किया गया है जबकि दूसरी FIR में उसके खास साथी हरमीत बावा को फ्लैट कब्जाने की साजिश और फ्लैट मालिक को फ्लैट खाली करने के बदले ब्लैकमेल करने पर नामजद किया गया था जो अब पुलिस रिमांड के बाद कपूरथला जेल में बंद है।

साल 2020 में माँ दुर्गा के पावन दरबार की बेअदबी करने वाले इस कलयुगी फर्जी नेता अरविंद मिश्रा उर्फ शर्मा के ख़िलाफ़ नई FIR AGI Infra कंपनी के डायरेक्टर Varinder सिंह की शिकायत पर दर्ज की गयी है। आरोप है कि DNews के नाम से फर्जी न्यूज पोर्टल चलाने का दावा करने वाली “पूजा मिश्री” ने AGI के फ्लैट्स को जल्द गिराए जाने से जुड़ी न्यूज क्लिप शेयर की थी।

पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि पूजा मिश्री ने जालंधर हाइट्स के whatsapp ग्रुप में फर्जी न्यूज क्लिप शेयर की गयी थी जिसमें प्रचार किया गया था कि नोएडा के ट्विन Tower की तरह AAP सरकार जालंधर हाईटस Tower को भी जल्दी गिराएगी जबकि सरकार की तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं किया गया जबकि इस न्यूज से फ्लैट निवासी काफी दिन परेशान रहे और मैनेजमेंट को इसकी सफ़ाई के लिए काफी प्रयास करने पड़े।

आरोप यह भी कि जब इस बाबत शिकायत पुलिस के पास दायर की गयी तो आरोपी फर्जी नेता अरविंद मिश्रा उर्फ शर्मा नेता 66 फीट रोड पर रास्ता रोककर हथियार लहराकर धमकाया और बोला कि कारोबार करना होगा तो 10 लाख की नियमित रंगदारी देनी होगी अन्यथा ऐसा प्रचार करके परेशान किया जाता रहेगा और न देने पर नुकसान पहुंचाया जाएगा। बहरहाल, पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेगी।

गौरतलब है कि फर्जी नेता अरविंद मिश्रा उर्फ शर्मा के ख़िलाफ़ फर्जी न्यूज क्लिप शेयर करने का यह दूसरा मामला दर्ज हुआ है जबकि उसके खिलाफ पहले भी city के थाना 6 में FIR दर्ज हुई थी। उस मामले में फर्जी नेता ने एक शोरूम मालिक अनिल की फर्जी न्यूज क्लिप whatsapp ग्रुप्स में शेयर की थी और बताते है कि FIR दर्ज होने पर “पुंजे बेह के माफ़ी” मांगने पर मामला ठंडा हो गया था जिसकी अब हाईकोर्ट में Quashing चल रही है।