माँ चिंतपूर्णी जाने के लिए जालंधर से अब नहीं मिलेगी टूटी सड़क,1 अप्रैल से आदमपुर फ़्लाइओवर का काम शुरू

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 
पंजाब को हिमाचल से जोड़ने वाली मुख्य सड़क की ख़स्ता हालत को ठीक करने के लिए बंद पड़े आदमपुर फ़्लाइओवर का काम अब जल्द शुरू होने वाला है,हिमाचल की देव भूमि में जाने वाले रास्ते जिसमें मां चिंतपूरणी,ज्वाला जी,माँ बगलामुखी के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के इस अधूरे पुल के कारण काफ़ी परेशानी आ रही थी। पिछले लंबे समय से टूटी सड़कों ओर बीच छोड़े अधूरे फ़्लाइओवर को आप सरकार के मंत्री ज़िम्पा ने पूरा करवाने के लिए जो मेहनत की थी वो आज सफल हो गई है,सीएम भगवंत मान के द्वारा माँ चिंतपूरणी जाने वाले मुख्य रास्ते आदमपुर के पुल के लिए 13.74 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया है,जो ये काम 1 अप्रैल से चालू कर दिया जाएगा। जालंधर के अधीन क़रीब 14 किलोमीटर सड़क ओर होशियारपुर के अधीन आती सड़क क़रीब 24 किलोमीटर का काम जलद शुरू हो जाएगा। जिससे अब श्रद्धालुओं को हिमाचल जाने में साफ़ सुथरी सड़क मिलेगी।