BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
पहले जेपी नगर में रिहायशी इलाक़े में चला रहे अग्रवाल अस्पताल के खिलाफ शिकायतों का दौर चलने के बाद अब नए बने अग्रवाल अस्पताल की शिकायतें भी शुरू हो गई है। नाजायज निर्माण करने के बाद जिस बिल्डिंग को नगर निगम ने सील लगाई थी उसे जालंधर नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों ओर राजनेताओें के संरक्षण के बीच फिर से खोल दिया गया है। जिसकी शिकायत अब पंजाब के सीएम को की गई है। ईमानदार पार्टी होने के बढ़े बढ़े दावे करने वाली सरकार के बीच ही जालंधर में नाजायज निर्माण ज़ोरों पर चल रहे हैं पर ना तो किसी अधिकारी को इसका डर है ओर ना राजनेताओें को। हर कोई अपनी रोटियाँ सेंक आँखें बंद करके आगे चला जा रहा है। हैरानी की बात है कि जिस बिल्डिंग को सील किया गया वो बिना किसी दस्तावेज लिए ओर कंपवीशन सर्टिफिकेट लिए कैसे खुल गई। हालाँकि निगम अधिकारी ये कह अपना पल्ला झाड़ रहे है कि कारवाई ना करने का उन पर दबाव है।
नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलिश ने जिन इमारतों को अवैध बताते हुए सील करवाया था, उसे अब एफिडेविट लेकर खोला जा रहा है। एसा ही एक मामला बस्ती बावा खेल में अग्रवाल अस्पताल का सामने आया है। जिसे कुछ महीने पहले सील किया गया था, लेकिन अब उसमें अस्पताल खुल गया है।
आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी रिहायशी इलाके में अस्पताल भवन बनाकर अपनी जेब भर रहे हैं। इससे सरकार के राजस्व को नुकसान हो रहा है। साथ ही अवैध व्यावसायिक भवन बनाकर जनता के लिए परेशानी खड़ी की जा रही है। इस तरह की एक शिकायत लोकपाल, मुख्यमंत्री, निगम कमिश्नर, ज्वाइंट कमिश्नर और एमटीपी से की गई है।
शिकायत के मुताबिक बस्ती बावा खेल, जालंधर में एक अस्पताल खोला गया है। जिस बिल्डिंग में यह अस्पताल खोला गया है उसे कुछ महीने पहले नगर निगम के अफसरों ने अवैध बताते हुए सील कर दिया था, लेकिन 19 फरवरी 2023 को इसी बिल्डिंग में अस्पताल खुल गया। जिससे कॉलोनी के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नगर निगम जालंधर द्वारा सील की गई इस बिल्डिंग में अस्पताल खोलना आश्चर्यजनक है। लोकपाल से शिकायत करते हुए शिकायतकर्ता ने मांग की है कि जालंधर नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलिश, ज्वाइंट कमिश्नर शिखा भगत और एमटीपी नीरज भट्टी के काम की जांच की जाए, ताकि शहर में अराजकता पैदा न हो।
उधर, एमटीपी नीरज भट्टी ने कहा है कि अस्पताल मालिक ने निगम दफ्तर में अप्लीकेशन देकर सील बिल्डिंग में पड़े कुछ जरूरी सामान निकालने की मांग की थी, जिसपर कुछ दिन के लिए सील खोली गई थी, उसका समय खत्म हो गया है। इसे दोबारा सील किया जाएगा।
एटीपी सुखप्रीत कौर सिद्धू ने कहा है कि इसकी फाइल मंगवाकर जांच करेंगी, अगर जरूरत पड़ी तो अस्पताल को दोबारा सील कर दिया जाएगा। आप को बता दें कि इस अस्पताल की कई शिकायतें पहले भी हो चुकी है। इसी शिकायत के आधार पर एटीपी रहे वजीर राज ने इमारत को सील किया था