नए खुले पब बार में पार्टनर को बिना बताए नए पार्टनर,विवाद शुरू

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

अपने पार्टनर को बिना बताए क्लब की हिस्सेदारी दूसरे बेचने के मामले में बढ़े घराने के पार्टनर ने अपनी हिस्सेदारी निकाल ली है,मामला जालंधर में नए खुले विवादित बार का है जहां शुरू होते ही विवाद शुरू हुए थे। पता चला है कि अपराधिक पर्चे दर्ज वाले व्यक्ति को भी इस क्लब में हिस्सेदारी बनाया गया है।
क्लब की हिस्सेदारी बेचने और क्लब में अनैतिकता और अराजकता को बढ़ावा दिए जाने के कारण हाल ही में नए खुले नाइट क्लब की सिटी पाटर्नरशिप का ब्रेकअप हो गया है।

पक्की खबर मिली है कि 50-50 की पाटर्नरशिप के पैट्रन पर चंडीगढ़ के क्लब चेन संचालक शहर के साथ “पत्ती” डालने वाले एक बड़े घराने ने क्लब आपरेट करने से इंकार कर दिया है।

सिटी से प्रोमोशनल पाटर्नर मैडम ने अपना शेयर वापिस लेने के फैंसले की पुष्टि की है। उनके मुताबिक क्लब संचालक पाटर्नर ने अपने 50 प्रतिशत शेयर बिना सहमति से शहर के कुछ ऐसे लोगों को बेचे जिनके साथ वो काम नहीं कर सकती क्योंकि उनमें कुछ क्रिमिनल और कुछ गंदा धंधा करने की नेचर के लोग शामिल है

वहीं, क्लब में महिलाओं का सम्मान एकाएक घटने और देररात तक क्लब का संचालन किए जाने पर आपत्ति जताने के बावजूद कोई सुधार न होने से वो हताहत हो चुकी थी और खुद को कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए सिक्युर करना चाहती थी। 

बता दें कि यह पाटर्नरशिप बीते साल हुई थी और सिटी में साल 2022 के अंत में यह क्लब खोला गया था। जिक्रयोग है कि क्लब ओपनिंग के दौरान ही छुटभैये पाटर्नरों ने क्लब में क्रिमिनल्स की एंट्री खोल दी थी जिससे क्लब में काफी बड़ा विवाद हो गया था। मामला पुलिस के ध्यान में भी आया था लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों के मध्य सुलह होने के कारण वार्निंग देकर छोड़ दिया था।

सूत्र बताते हैं कि उस घटना के बाद सिटी पाटर्नर महिला को पता चला कि चंडीगढ़ वाले आधे हिस्से के पाटर्नर ने बिना उनकी जानकारी और सहमति से अपने शेयर कुछ ऐसे लोगों को बेच दिए हैं जिनको समाज बिल्कुल पसंद नहीं करता क्योंकि वो असामाजिक तत्वों की श्रृंख्ला में जाने जाते हैं।

पता चला है कि कुछ दिन पहले भी उनमें एक नए बने हिस्सेदार ने दारू पीकर क्लब में महिलाओं के साथ अश्लील हरकत की थी जिसके बाद उसको पुट्ठे पैर भगाया गया था जिसके बाद यह बड़ा कदम उठाया गया।

बहरहाल, शहर के नाइट क्लब से जुड़ी इस बड़ी खबर के सामने आने के बाद क्लब से जुड़े और भी किस्से सामने आने की प्रबल संभावना है क्योंकि अभी तक शहर के कुछ लोग और मीडिया वाले उस महिला पाटर्नर के कारण ही क्लब गतिविधियां पर ज्यादा गौर नहीं कर रहे थे।

मगर तय है कि यह खबर बाहर आने के बाद क्लब से जुड़ी हर खबर चर्चा का विषय बना करेगी। अब देखना यह भी शेष होगा कि क्लब शेयर निकालने वाली महिला पाटर्नर अब नया क्लब बनाएगी या नहीं।