BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर में नगर निगम के कमिश्नर,एटीपी ओर इंस्पेक्टर ओर आम आदमीं पार्टी की काली भेड़ों की मिली भगत से जहां जालंधर में नाजायज निर्माण ज़ोरों पर है,वही जालंधर के माडल टाउन इलाक़े में खुलने वाले ज्वैलरी के शोरूम मालिक ने नगर निगम की आँखों में धूल झोंककर करोड़ों की चपत लगा ली है।
सिटी के पॉश माडल टाउन लिंक रोड पर नया खुलने जा रहा ज्वेलरी शोरूम ओपनिंग से पहले ही विवादों में आ गया है। आरोप लगे हैं कि रिहायशी जमीन पर बिना CLU और साइट प्लान मंजूर करवाएं कामर्शियल इमारत का निर्माण किया गया है और इस दौरान रास्ते के फुटपाथ को भी खत्म कर दिया गया है।
आज नगर निगम में एक व्यक्ति कुलवर्ण सिंह ने इस अवैध निर्माण के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग को लेकर पहुंचा था जिसको लिखित शिकायत करने का बोला गया है। अब उसने कल शिकायत दायर करने का समय दिया है। उसके मुताबिक बिल्डिंग निर्माण के दौरान किसी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया इसलिए वो ऊपर तक मामला लेकर जाएंगे और इस इमारत को जल्द सील करवाएंगे।
कुलवर्ण के मुताबिक रिहायशी कोठी “ढाह” के उस पर कमर्शियल इमारत बनाकर दूसरे राज्य की ज्वेलर कंपनी को मोटी लीज पर दिया गया है जबकि राज्य सरकार को निर्माण फीस नहीं जमा करवाई गयी। इससे जहां सरकारी खजाने को नुकसान हुआ है वहीँ निर्माण दौरान फुटपाथ खत्म किए जाने के कारण राहगीरों के अधिकार का भी हनन किया गया है।
उधर, संपर्क करने पर शोरूम मैनेजर संजीव शुक्ला ने कहा कि उनको निर्माण बारे या जमीन मालिक बारे कोई जानकारी नहीं है। शोरूम के सामने आम जनता की सहूलियत के लिए बने फुटपाथ भी तोड़ने के सवाल पर वो कोई पक्ष नहीं दे पाए। अतः जमीन मालिक के पक्ष आने पर उसका भी प्रकाशन किया जाएगा इसलिए इन आरोपों पर जल्द अपडेट भी किया जाएगा।