बहू से नहीं दामाद से माँगा जा रहा था निरंतर दहेज,इंग्लैंड में रहनेवाले दामाद ने दी पुलिस को शिकायत

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

एक तरफ़ जहां रोज़ाना बहू को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले सामने आते रहते हैं वही जालंधर के रहने वाले व्यक्ति जो इंग्लैंड में सिटिज़न है से दहेज माँगने जैसा मामला सामने आया है,इंग्लैंड में रहने वाले जालंधर के सुरेन्द्र बलदीप पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी गाँव लितरा नकोदर ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके ससुराल वाले उससे हर समय पैसे की माँग करते है जिस कारण वो काफ़ी परेशान है,ससुराल वालों को पैसे ना देने पर पत्नी विवाद करती है। पीडित ने बताया कि वो इंग्लैंड में सिटिज़न है जिसकी शादी मीनू बैंस नाम की महिला के साथ रामामंडी में गुरुद्वारे में 2006 में हुई जिसके बाद वो पत्नी सहित इंग्लैंड चला गया।  बाद में उसका ससुर उससे पैसे की माँग करता रहा जो कई बार समय समय पर उसने भेजे भी ससुर को बलैरो गाड़ी भी अपने पैसे से लेकर दी। पर उनकी नीयत फिर भी ख़राब रही। सुरेंद्र ने बताया कि ससुर के साथ उसकी सास,साली ओर सांडू उससे पैसे लेने के लिए इस कदर दबाव बनाते हैं कि उसे हर हाल में पैसे देने ही पड़ते है,अगर वो अपनी पत्नी को ससुरालियो से पैसे देने का विरोध करने का कहता है तो पत्नी भी अपने माँ बाप के साथ मिल जाती है।

पुलिस मुलाजिम है ससुर

सुरेंद्र बलदीप ने बताया कि ससुर पूर्व पुलिस मुलाजिम है जो उससे लगातार पैसे माँगता है जिसको पैसे भेजने के कई प्रूफ़ भी उसके पास है पर अब वो पैसे भेज भेजकर थक चुका है तो उसने विरोध शुरू किया। विरोध करने पर इंग्लैंड में रह रही पत्नी उसे छोड़कर कहीं चली गई,पत्नी माँ बाप के साथ मिलकर उसे परेशान करती हैं ओर पैसे ना भेजने का कहा तो लड़ाई शुरू कर दी।

दामाद ने की पुलिस को ससुरालियो के खिलाफ शिकायत 

ससुर के द्वारा लगातार परेशान हो रहे इंग्लैंड बैठे दामाद ने ससुरालियो के खिलाफ शिकायत दे दी है। जो शिकायत में ससुर सास साली ओर सांडू पर परेशान करने का आरोप है जिस पर पुलिस अधिकारी जल्द ही कारवाई करेंगे।