जालंधर में प्रशासन ने की सख़्ती इतने असला लाइसेंस किए रद्द

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

पंजाब सरकार  गन कल्चर को लेकर जहां सख्त हो गई है। वहीं हरेक ज़िले में बने असला लाइसेंस को दोबारा से रिव्यू करने का आदेश जारी करके बिना वजह बने असला लाइसेंस को रद्द करने का काम शुरू कर दिया गया है। हाल ही में सरकार ने हथियारों के लाइसेंस को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की थी। जिसके तहत जिले में हथियारों के लाइसेंस की समीक्षा की गई। इस दौरान 391 लाइसेंस गैर जरूरी पाए गए।

जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें रद्द कर दिया है। इसके साथ ही समय पर हथियारों के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करवाने वाले 438 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।पुलिस का कहना है कि अगर जारी किए गए नोटिस को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं देने वालों के लाइसेंस भी रद्द कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही लिस्ट तैयार करके सभी असला धारकों को रिव्यू करने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा।

डीसी जसप्रीत सिंह ने कहा कि जिले में करीब सात हजार हथियारों के लाइसेंस होल्डर है। पंजाब सरकार के निर्देशों पर ही जिले में हथियारों का लाइसेंस लेने वालों की समीक्षा की जा रही है। इसमें पुलिस विभाग व असला शाखा द्वारा संयुक्त रूप से काम किया जा रहा है। बिना जरूरत कई लोग हथियारों के लाइसेंस हासिल कर चुके थे।