BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
AGI फ़्लैटों के पास कूढे का ढंप बनाने के विरोध में आज फ़्लैटों में रहने वाले लोगों में सड़कों पर उतर प्रशासन का पिट सियापा किया। प्रदर्शकारियो ने आरोप लगाया कि
नगर निगम प्रशासन फ़्लैटों के नज़दीक नाजायज रूप से बढ़े पैमाने पर कूढे का ढंप लगाने की तैयारी में है जहां से अब आना जाना तो दूर रहना भी मुश्किल होता जा रहा है। जिसके विरोध में सैंकड़ों लोग सड़कों पर उतर कर नगर निगम ओर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोप लगाया कि सुबह शाम की सैर के साथ लोग इस खुले इलाक़े में ताज़ी बना लेते हैं पर अब कूढे के ढेरों के कारण या निकलना तक हराम हो गया है,कूढे के बदबू फ़्लैटों तक आती है यही नहीं रात को कूढे के ढेरों को आग भी लगाई जाती है। जिससे आसपास का वातावरण प्रदूषित हो रहा है उन्होंने माँग की कि इस जगह कूढे के ढंप को ना बनाया जाए नहीं तो आने वाले दिनों में सड़कों पर उतरने को लोग मजबूर हो जाएँगे।