पुराने वाहन सड़कों से हटाने का बिल बना,कैबिनेट में मंज़ूरी पेंडिग

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

कंडम हो चुके पुराने वाहनों को चलाने वालों के लिए बुरी खबर है, पंजाब सरकार के द्वारा अब पंजाब में स्क्रैप पालिसी लागू करने की तैयारी कर ली है जिसमें कंडम वाहनों को अब पंजाब की सड़कों पर चलने की अनुमति नहीं है,पंजाब सरकार ने फ़ैसला किया है कि सड़कों पर चलने वाले पुराने वाहन जो आगे लोग बेच देते है या कबाड़ में कंडम वाहनों को बेच देते है उनके कई गाँवों में या शहरी इलाक़ों में दोबारा तैयार करके चलाया जा रहा है जो कि ग़लत है ,पंजाब में अभी तक 1.40 करोड़ से ज़्यादा वाहन रजिस्टर्ड हैं जिनमें कई वाहन कंडम है जो चलने की हालत में नहीं कईयो को कबाड़ में बेचा जा चुका है पर बावजूद इसके वाहनों को कबाड़ से दोबारा ख़रीदा जाता है ओर बेचने वालो ने उनकी रजिस्ट्रेशन भी रद्द नहीं करवाई। पुराने वाहनों को लेकर बिल स्क्रैप बिल बन चुका है जो कैबिनेट की मोहर लगते ही ये बिल पास हो जाएगा। जिसमें पुराने वाहन चालकों के लिए बढ़ी मुसीबत है।