BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
पंजाब सरकार ने स्टाम्प पेपरों के बारे में नया फ़रमान जारी करके लोगों को बढ़ी सुविधा प्रदान की है जिसमें लोगों को स्टाम्प पेपर लेने के लिए ना तो लाइनों में लगना पड़ेगा ओर ना ही कहीं धक्के खाने होंगे बस घर बैठे आनलाइन फ़ीस भरके आपको स्टाम्प पेपर मिल जाएगा। फ़िलहाल ये सुविधा मात्र 500 रुपए तक के स्टाम्प पेपर के लिए ही शुरू की गई है। पंजाब सरकार के द्वारा ये सुविधा का ऐलान कुछ समय पहले किया गया था पर ये शुरू अब हुई है।