जालंधर में WWS ट्रैवेल एजेंट खेल रहा मानव तस्करी का खेल

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में मानव तस्करी का खेल WWS नाम की ट्रैवेल एजेंट के द्वारा खेला ज़ा रहा हैं ओर प्रशासन बेसुध होकर बैठा है,नामदेव चौक में स्थित एक होटल में जालंधर की महिला ट्रैवेल एजेंट रश्मि नेगी जिस पर विदेश भेजने के नाम पर कई पर्चे दर्ज हैं ओर चंडीगढ़ प्रशासन ने उसका लाईसेंस भी रद्द कर रखा है पर इसके बावजूद उक्त महिला ट्रैवेल एजेंट जालंधर के एक इमिगरेशन कंपनी के लाइसेंस धारक के साथ मिलकर उसके लाइसेंस को हथियार बनाकर भोले भाले लोगों को विदेश सैटल करवाने का दावा कर रही है,धावा करने वाली महिला पहले से ही लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर चुकी है जिसने अपना बोरिया बिस्तर चंडीगढ़ से उठाकर अब जालंधर में लगा लिया है। जो जालंधर में WWS नाम से कंपनी के लाइसेंस को हथियार बनाकर लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है।

बिना परमिशन के लगाया सेमीनारः 

जालंधर के होटल रमाडा में बिना प्रशासन की परमिशन लिए सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है,जिस संबंध में पुलिस को शिकायत दे दी गई है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला रश्मि पर पहले चंडीगढ़ में पर्चे दर्ज है बावजूद इसके अब इसने जालंधर के एक युवक का लाईसेंस लेकर अपनी रोटियाँ सेक रही है।

जालंधर के युवक के नाम पर लाइसेंस के सहारे चला रही अपनी दुकानदारी

ठगी के कई पर्चे दर्ज होने के बावजूद महिला ने जब खुद के नाम पर अपनी दाल गलते नहीं देखी तो उसने चंडीगढ़ छोड़ जालंधर में डेरा डाल लिया,जहां WWS कंपनी के संचालक से सम्पर्क करके उनके लाइसेंस को हथियार बनाकर जालंधर में काम चला रही है।