5 साल मलाई खाई ओर अब छोड़ी भाजपा,जालंधर में 5 पार्षदों ने दिया इस्तीफ़ा

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

5 साल पार्षद की सीट का मज़ा लेने के बाद नगर निगम में चुनावों के नज़दीक आते ही अपनी पार्टी से इस्तीफ़ा देने वाले जालंधर के पाँच पार्षदों ने भाजपा छोड़ दी है,जिन्होंने इस्तीफ़ा देने का कारण पार्टी की गतिविधियों को बताया है,हालाँकि पार्टी छोड़ने वाले पार्षदों में से कुछ एक ऐसे थे जिन्होंने विरोधियों से मिलकर अपने भाजपा के विधायक के चुनाव लड़ रहे महेंद्र भगत को हराने के लिए ऐडी चोटी का ज़ोर लगा दिया था पर वो भी गुप्त मीटिंगें करके,पार्टी छोड़ने वाले एक पार्षद को तो आम आदमीं पार्टी में जालंधर के मेयर की कुर्सी के लिए हरी झंडी तक मिल चुकी है,जिस कारण उसने आज भाजपा के पार्षदों से एकजुटता दिखाकर पार्टी से इस्तीफ़ा दिलवाया,डिप्टी मेयर बँटी ने जिस दिन आम आदमीं पार्टी को जवाईन किया था ये पार्षद भी उसी दिन पार्टी से इस्तीफ़ा देकर आम आदमीं पार्टी में जाने वाला था पर उस दिन इसकी तबीयत ख़राब थी। अब पार्टी छोड़ने वाले पार्षद अगर आप में जाते हैं तो साफ़ है कि इनमें से एक तो जालंधर के मेयर की कुर्सी का आश्वासन मिल चुका है। बता दें कि आज पार्षद वरेश मिंटू सहित कईयो ने भाजपा से इस्तीफ़ा दे दिया है।