जालंधर प्राईवेट अस्पताल में हो रहा था ये काम, ड्रग इंस्पेक्टर ने मारा छापा, देखे वीडियों

BURNING NEWS (राजेश शर्मा):  

जालंधर के एक प्राईवेट अस्पताल में एेसा काम हो रहा था कि ड्रग इंसपैक्टर अनुपम कालिया को अस्पताल में छापा मारना पड़ा। छापेमारी के दौरान अनुपम कालिया को वहाँ से भारी मात्रा में सरकारी अस्पताल की दवाइयाँ बरामद हुई। ड्रग इंस्पेक्टर अनुपम कालिया ने बताया कि गुप्त  सूचना के आधार पर सेहत विभाग जलंधर की टीम  एस टी एफ और केंद्र सरकार के नारकोटिक कंट्रोल विभाग की तरफ से संयुक्त रूप से भोगपुर के गांव बुट्रो में चल रहे शर्मा  अस्पताल मे छापा मारा जहाँ स्क  भारी मात्रा में सरकारी हस्पतालों में मुफ्त दी जाने वाली दवाईयो का जखीरा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है

ड्रग विभाग की इंस्पेक्टर अनुपम कालिया ने बताया कि उनकी टीम ,केंद्र सरकार की इंटेलिजेंस और एस टी एफ की टीम ने सँयुक्त आपरेशन में इन दवाईयो को बरामद किया है जोकि केवल सरकारी हस्पतालो में दी जा सकती है , अनुपम कालिया ने बताया कि हस्पताल को चलाने वाली डॉक्टर का पति सेहत विभाग में चीफ फर्मासिस्ट है और इस निजी हस्पताल में सरकारी दवाएं कैसे पहुंची इस कि जांच की जा रही है।

निजी हस्पतालो में सरकारी दवाएं कैसे पहुंचती है , वो भी प्रतिबंदित जिनकी बिक्री खुलेआम नही हो सकती  यह अपने आप मे बड़ा सवाल है।