बाहरी नंबर गाड़ियों पर पंजाब नंबर लगा कमाए करोड़ों रुपए-संगम कार बाज़ार का मालिक नामज़द

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
करोड़ों रुपए 
की प्राप्टिया बनाकर रिश्वत का खेल खेलने वाले जालंधर के के मोटर वेहिकल इंस्पेक्टर नरेश कलेर को गिरफ़्तार करने के बाद जाँच में संगम कार बाज़ार के मालिक संजय मेहता को पर्चे में नामज़द कर दिया है,संजय मेहता दिल्ली की गाड़ियों के पंजाब में लाकर नंबर लगाकर बेचता था,संजय राजनेताओें के संरक्षण में था जिस पर पुलिस के अधिकारियों का पूरा हाथ था ओर जालंधर के एक नए बने राजनेता के साथ पार्टनरशिप थी, संजय को विजिलेंस ने पर्चे में नामज़द करके उसकी गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी पर वो फ़रार है। काली कमाई करके संजय ने करोड़ों रुपए कमा लिए कईयो को धोखे से गाड़ियाँ बेच दी गई है अब संजय से कारें ख़रीदने वाले भी उसके ख़िलाफ़ शिकायत देने की तैयारी में है वही संजय के साथ इंस्पेक्टर कलेर से मिलीभगत करके काली कमाई करने वाले पुरानी गाड़ियों में हेर फेर करके उनके दस्तावेज तैयार करने वाले शेरू,लवली,परमजीत बेदी, राजेश व सुरजीत को नामज़द कर लिया है जिनकी तलाश की जा रही है। उक्त एजेंटों ने काली कमाई करके तहसील परिसर के इलावा आर टी ए आफ़िस में मिलीभगत करके करोड़ों कमा लिए है ।