बर्निंग न्यूज (राजेश शर्मा)-
एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल की टीम ने हैरोईन, अफीम ओर नाजायज असले सहित आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
थाना भोगपुर के एसआई निर्मल सिंह ने 1 किलो अफीम सहित तस्कर काबू किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जोलुदीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी उत्तर प्रदेश बताया। जिस पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई।
इसी तरह थाना गोराया की पुलिस ने एक विदेशी नागरिक को 1 किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। थाना गोराया के प्रभारी लखवीर सिंह ने पुलिस पार्टी सहित पुल ढलेवाल जीटी रोड गोराया पर नाकाबंदी की हुई थी। शाम 5:00 बजे लुधियाना की तरफ से आ रही एक बस में से एक विदेशी नागरिक उतरा। जिसके हाथ में एक लिफाफा पकड़ा हुआ था। शक होने पर इंस्पेक्टर लखवीर सिंह ने उक्त युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम Jude Austin s/o Anekwe r/o Nigeria हाल निवासी नई दिल्ली बताया। युवक के हाथ में पकड़े हुए लिफाफे की तलाशी लेने पर उसमें से 1 किलो हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना नूरमहल की पुलिस ने 25 अप्रैल को गुरदीप सिंह उर्फ दीपा निवासी गहीरा थाना सदर नकोदर के लूटे हुए बुलेट मोटरसाइकिल को बरामद कर लूटपाट करने वाले आरोपी को देसी पिस्तौल व 5 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि एएसआई दिनेश कुमार पुलिस पार्टी सहित कोट बादल खान पुली पर मौजूद थे और गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। तभी बुलेट मोटरसाइकिल पर एक युवक आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देख घबरा गया और वापस मुड़ने लगा। पुलिस पार्टी ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चालक को काबू कर लिया और उससे पूछताछ दौरान पता चला कि जिस बाइक को वह चला रहा है उसे आरोपी ने अपने साथी मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना के साथ मिलकर पीड़ित गुरदीप सिंह से गन प्वाइंट पर लूट लिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक 32 बोर की देसी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की पहचान अनिल कुमार उर्फ अजय पुत्र राजेश कुमार निवासी मोहल्ला बीबी दीप कौर तलवण थाना बिलगा के रूप में बताई है। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपी पर थाना नूरमहल व आदमपुर में अलग-अलग मामले दर्ज हैं।
भोगपुर थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को काबू कर उनके पास से 315 बोर की एक पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि एएसआई करनैल सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त पर थे। जैसे ही पुलिस पार्टी पिंड टांडी मोड़ के पास पहुंची तो टांडी पिंड की तरफ से एक बाइक पर सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें शक के आधार पर रोक कर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक 315 बोर का पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस पूछताछ दौरान आरोपियों ने अपना नाम मनदीप सिंह उर्फ मनी पुत्र जसवंत सिंह निवासी गुरु रविदास नगर भोगपुर और लखवीर सिंह उर्फ सनी पुत्र लेट बलविंदरजीत सिंह निवासी गुरु रविदास नगर भोगपुर बताया। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।