नाज सिनेमा की अवैध इमारत पर विधायक से लेकर नगर निगम मेहरबान!

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

नाज़ सिनेमा की जगह पर बने नाज काँपलेकस में बनी तीन मंज़िला इमारत को देख अब शायद यही लग रहा है कि ये विधायक ओर नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों की रहमो करम का नतीजा है, इस बिल्डिंग में विधायक ने सीएम तक इसकी शिकायत करने का दावा किया था पर बावजूद इसके इस बिल्डिंग की तरफ़ कोई आँख उठाकर भी नहीं देख रहा। नाजायज इमारत बनाकर बिल्डिंग मालिक में करोड़ों का चूना लगा जहां सरकारी ख़ज़ाने का नुक़सान किया वहीं निगम के तबादले हुए चुके अधिकारियों की जेबें भी गर्म की।

नाज कांप्लैक्स में अवैध रूप से बनी तीन मंजिला इमारत ध्वस्त होगी। अवैध रूप से जो दुकानें बनी हैं, उसे सील किया जाएगा। नाज कांप्लैक्स का सर्वे काम पूरा हो गया। सर्वे में बताया गया है कि कितना एरिया नाजायज रूप से बनाया गया है। इसके लिए एमटीपी, एटीपी और बिल्डिंग इंस्पैक्टर पर भी गाज गिरेगी।

विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री आफिस में की गई थी। उसके बाद स्थानीय निकाय मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर से भी शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि दो महीने तक सीएम आफिस की चिट्ठी दबाए रखने वाले अफसरों पर कार्ऱवाई होगी। इसके लिए कल चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।