जालंधर के EC GLOBAL ट्रैवेल एजेंट ने लूटी जनता तो पुलिस ने किया पर्चा

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर के ट्रैवेल एजेंट EC ग्लोबल ओर OPEN visa नाम के आफ़िस चलाने वाले ठग ट्रैवेल एजेंटों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हुआ। इन एजेंटों  ने जनता को लूट मोटी कमाई करने  का गौरख धंधा बना कर जहां कई लोगों से ठगी की तो वही ठग ट्रैवेल एजेंट ने लुधियाना में किसी ओर नाम का आफ़िस खोलकर मोटी कमाई करके जालंधर में चूना लगाना शुरू कर दिया। खुलासा तब हुआ जब एजेंट के आफ़िस में ठगी के शिकार लोग आए तो एजेंट ने मुँह छिपाना शुरू कर दिया। जालंधर के वासल माल में स्थित EC ग्लोबल नाम से स्थित आफ़िस का लुधियाना का ठग ट्रैवेल एजेंट अमनदीप सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह व राजवीर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी लुधियाना ने युवक को विदेश भेजने के नाम पर पाँच लाख लिए थे पर विदेश नहीं भेज पाए। बाद में पीड़ित युवक ने ट्रैवेल एजेंट के आफ़िस हंगामा किया तो मौक़े पर पहुँची पुलिस ने एजेंट से लाइसेंस माँगी पर वो लाइसेंस लुधियाना का था ओर जिस नाम से आफ़िस जालंधर खुला था वो लाइसेंस पर नाम नहीं था। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैवेल एजेंट के खिलाफ धारा 420,406,13,120 B के तहत मामला दर्ज कर दिया। दोनों ट्रैवेल एजेंटों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। वही OPEN VISA के खिलाफ कारवाई होने की तैयारी है।