इस सोमवार से शुरू होगा सावन का माह,पढ़ें कैसे करें भगवान शिव को प्रसन्न

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

14 जुलाई दिन वीरवार से सावन का महीना शुरू होने जा रहा है जो पहला सावन का सोमवार 18 जुलाई को होगा। सावन महीने का अंत 8 अगस्त को होगा। चार सोमवार भगवान शिव को खुश करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

सावन का महीना भगवान शिव को विशेष प्रिय है इसलिए सुबह के साथ-साथ शाम को भी उनकी आरती जरूर करें। आरती में 1, 5, 7, 11 या 21 बत्तियां रख सकते हैं या फिर कपूर से भी उनकी आरती कर सकते हैं। आरती इस तरह करें कि ओम की आकृति बने और शिव परिवार में पांच लोग हैं इसलिए आरती के बाद 5 बार शिव को आरती दिखाएं।

यानी नंदी भगवान शिव का वाहन है और हर मंदिर में शिव के साथ नंदी बाबा की मूर्ति जरूर होती है। मान्यता है कि नंदी बाबा के कान में अपनी बात कह देने पर वह भोलेनाथ तक अर्जी जरूर पहुंचा देते हैं। सावन में अगर आपके दरवाजे पर कोई बैल आए तो उसको खाने को जरूर कुछ ना कुछ अवश्य दें या फिर उसको पानी के लिए बाल्टी रख दें, उनको भगाना नहीं चाहिए। नंदी को मारना शिव की सवारी का अपमान करने के समान माना गया है। ऐसे करने से भगवान शिव क्रोध होते हैं।