केदारनाथ यात्रा पर गए 4 श्रद्धालुओं की हुई मौत

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

उत्तराखंड। केदारनाथ धाम यात्रा (Kedarnath Dham Yatra) पर गए 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. बताया गया कि दिल का दौरा पड़ने से श्रद्धालुओं की मौत हुई है.जबकि तीन अन्य को बीमार होने के बाद इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस में एम्स-ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) ले जाया गया. रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीके शुक्ला ने कहा कि केदारनाथ के 6 मई को कपाट खुलने के बाद से रास्ते में 38 तीर्थयात्रियों की दिल का दौरा और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मृत्यु हो गई है. रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन द्वारा साझा किए गए केदारनाथ धाम यात्रा बुलेटिन के अनुसार 25 मई को दिल का दौरा पड़ने से चार लोगों की मृत्यु हो गई है. अब तक कुल 38 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं तीन लोग घायल हुए हैं. Also Read – ब्रेकिंग: कुपवाड़ा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया उधर केदारनाथ में तबीयत बिगड़ने पर दो महिलाओं सहित तीन श्रद्धालुओं को बुधवार को उपचार के लिए एयर एम्बुलेंस से एम्स, ऋषिकेश लाया गया. सभी ने ऑक्सीजन की कमी के चलते साँस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की थी. एम्स, ऋषिकेश के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, तबीयत बिगडने पर इन लोगों को मंगलवार को रुद्रप्रयाग जिले के विवेकानंद चिकित्सालय में प्राथमिक चिकित्सा सहायता दी गयी और इसके बाद उन्हें एयर एम्बुलेंस से एम्स, ऋषिकेश लाया गया. Also Read – कुत्ते को स्टेडियम में टहलाने वाला IAS अफसर चर्चा में रोगियों की पहचान मध्य प्रदेश के भिण्ड की रहने वाली मुन्नी देवी (49), मध्य प्रदेश के गुना की रहने वाली 60 वर्षीय सावित्री देवी और महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले 65 वर्षीय तारा चन्द के रूप में हुई है. अब तक केदारनाथ यात्रा पर आए 38 श्रद्धालुओं की दिल का दौरा या अन्य स्वास्थ्यगत कारणों के चलते मृत्यु हो चुकी है जबकि चारों धामों—केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में कुल मिलाकर मृतकों की संख्या 69 पहुंच चुकी है.