BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जिला प्रशासन की ट्रेवल ट्रेड के प्रति सख्ती के बावजूद ठगी के मामलों में संलिप्त ट्रेवल एजैंट सुधरने को तैयार नहीं हो रहे हैं। जानकारी मिली है कि डिप्टी कमिश्नर घनश्यान थोरी ने विगत दिवस एक ट्रेवल एजैंसी सार इंटरप्राइजिज का लाइसैंस रद्द किया था लेकिन संचालक एजैंट संजय शर्मा के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। डीसी की ट्रेवल ब्रांच के पास शिकायत पहुंची है कि लाइसैंस कैंसिल किए जाने के बाद भी संजय शर्मा अपना दफ्तर खोलकर उसका संचालन कर रहा है जबकि कानूनन उसको अपना काम तत्काल बंद करना चाहिए था।
संपर्क करने पर ट्रेवल शाखा की इंचार्ज ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है जिसके खिलाफ सिटी पुलिस को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि उनकी शाखा तक अभी तक डीसी के फैसले के खिलाफ दायर अपील की जानकारी या उस पर हुई फैसले की कापी नहीं पहुंची है। अब देखना शेष होगा कि आने समय में इस अवैध करार ट्रेवल एजैंसी के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।