टिप्पर एसोसिएशन कल करेगी सारे जालंधर के मुख्य मार्ग बंद,सीएम पंजाब के होगा पिट सियापा ओर डीसी को सौंपेंगे अपने टिपपरो की चाबियाँ

BURNING NEWS RAJESh SHARMA 

पंजाब में आम आदमीं पार्टी की सरकार बनते ही जहां पंजाब के लोगों को रोज़गार के अवसर मिलने वाले थे वही उससे उलट सब कुछ हो रहा है। जबसे आम आदमीं पार्टी की सरकार पंजाब में ंआई है तब से हर ग़रीब आदमी रोटी के लिए अवाजार हो गया है। पंजाब की खड्डो से रेत की माइनिंग बंद होने से जहां हर आदमी रेत बजरी ख़रीदने के लिए दर दर भटक रहा है वही टिपपर चालक इन दिनों टिपपरो की बैंकों की किस्तें तक नहीं दे रहे। टिपपर एसोसिएशन ने जालंधर डीसी को बीते दिन माँग पत्र देकर रेत की माइनिंग की पालिसी को जल्द लागू करने या रेत को खड्ड से निकालने की इजाज़त माँगी थी पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने माइनिंग बंद कर हर किसी को भूखा मरने पर मजबूर कर दिया। टिपपर एसोसिएशन कल पंजाब के जालंधर में हर मुख्य मार्ग पर टिपपर खड़े करके प्रदर्शन करेगी तो वही टिपपर की चाबियाँ डीसी को सौंपेंगे। टिपपर एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि जब से पंजाब सरकार ने माइनिंग को रोका है तब से टिपपरो की बैंकों की किस्तें तक जमा नहीं हो रही बच्चे भूखे मर रहे है जिस कारण से फ़ैसला लिया गया है।