BURNING NEWS RAJESH SHARMA
घर बनाने का सपना अब पूरा करना हर किसी के बस की बात नहीं रही, लगातार बढ़ रही महंगाई ने जहां लोगों की कमर तोड़ दी है वही रसोई से लेकर मकान बनाने का सपना भी पूरा होना मुश्किल हो गया है। मात्र एक सप्ताह के भीतर ही जहां सीमेंट का रेट 50 रुपए बोरी बढ़ गई है वही लोहे की बढ़ रही क़ीमतों के कारण सरिए का भाव भी आसमान छूने लगा है। बिजली की तारों के रेट देखें तो वो भी कापर का रेट बढ़ने से तारो की क़ीमतें तीन गुणा तक पहुँच गई है ओर लोहे का रेट बढ़ने से 55 रुपए प्रति क्विंटल मिलने वाला सरिया अब 80 रुपए के पार जा चुका है। रेत पर पंजाब में मौजूदा सरकार की माइनिंग बंद करने के कारण रेत के रेट जहां कम किए गए थे वही रेत के रेट नई सरकार बनते ही जहां 2800 रुपए सैंकड़ा थी वो अब रेत की कमी के कारण 3500 से 4000 रुपए ब्लैक में मिलने लगी है। पंजाब में आम आदमीं पार्टी की सरकार बनते ही रेत के रेटों के बढ़ने से घर का सपना पूरा करना मुश्किल हो गया है।