300 यूनिट फ़्री बिजली की आस लगाने वालों को लगेगा झटका

BURNING NEWS RAJESH SHARMA 

पंजाब में आम आदमीं पार्टी की सरकार बनने से पहले जहां बढ़े बढ़े लोगों को लुभाने के दावे किए जा रहे थे वही फ़्री बिजली लेने वालों को उस समय झटका लगा है जब पंजाब सराकर ने बिजली की नई दरों की घोषणा कर दी है। एक तरफ़ 300 यूनिट फ़्री बिजली देने का दावा किया गया था ओर महिलाओं को हर माह एक हज़ार रूपए देने का वहीं इसी बीच सरकार ने 300 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालो की दरों की घोषणा की है। ये होगी दरे,👇

दो किलोवाट तक घरेलू यूनिट दर

  • 1 से 100 यूनिट तक 3.49 रुपये
  • 101 से 300 यूनिट तक  5.84 रुपये
  • 301 से अधिक यूनिट पर 7.30 रुपये

2 से 7 किलोवाट तक

  • 1 से 100 यूनिट तक 3.74 रुपये
  • 101 से 300 यूनिट तक 5.84 रुपये
  • 301 से अधिक यूनिट पर 7.30 रुपये

7 से 50 किलोवाट तक

  • 1 से 100 यूनिट तक 4.64 रुपये
  • 101 से 300 यूनिट तक 6.50 रुपये
  • 301 से अधिक यूनिट होने पर 7.50 रुपये