BURNING NEWS✍️ RAJESH SHARMA
जालंधर में नगर निगम को चपत लगाने में जहां बिल्डर पीछे नहीं है वही शहर के मेन रोड पर नाजायज निर्माण कर पाँच दुकानों के साथ बढ़ा शोरूम तैयार हो गया है। जो शोरूम ओर दुकानें बनाने का ठेका लेकर एक व्यक्ति ने लाखों रुपए कमा लिए हैं हालाँकि उसी ठेकेदार ने नगर निगम के अधिकारियों से सेटिंग करके नाजायज बिल्डिंग को अवैध रूप देकर खड़ा कर दिया है। बस्ती दानिशमंदा को जाने वाली सड़क के पास राधा स्वामी सत्संग घर के सामने इलाक़े के रहने वाले एक ठेकेदार ने पाँच दुकानें ओर एक शोरूम को बनाने का ठेका ले लिया है जो ठेका लेकर उसने लाखों रुपए कमा लिए हैं वहीं नगर निगम के साथ सेटिंग तक करने का भीढा भी उसी ठेकेदार ने उठाया है। हैरानी की बात है कि शहर में इतनी बढ़ी इंलीगल दुकानें बन गई पर निगम के अधिकारी इसकी तरफ़ आँख उठाकर देख भी नहीं रहे। वहीं ठेकेदार ने जिन दुकान मालिकों से दुकानें बनवाने का काम उठाया था उनसे अपनी मेहनत,अधिकारियों की रिश्वत ओर नाजायज निर्माण करवाने की मोटी कमाई इकट्ठा कर ली है,जो अब इसकी शिकायत भी निगम को दी गई है। अब देखना ये है कि निगम की काली भेड़ों में कौन अपना ज़मीर ना बेचकर कारवाई करता है।