चोरी की कार लेकर भागे पुलिस ने चलाई गोलियाँ ,फिल्मी अंदाज में पकड़े

बर्निंग न्यूज-(राजेश शर्मा)-        

कार चोरी करके भागे 4 चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने फिल्मी अंदाज में गोलियां चलाकर काबू करने में सफलता हासिल की। चोरी की कार पर देहात के सारे नाके तोड़कर भागे चोरों की इनोवा कार के टायर पर नाके पर खड़े पुलिस मुलाजिम ने 2 गोलियां चलाई जो चोरों ने कार एक गाव में घुसा दी। जहां गाव वासियों की मदद से पुलिस ने चोरों को काबू किया हालाकि 2 चोर मौके से भाग गए पर 2 काबू आ गए। एस.एस.पी देहाती नवजोत सिंह माहल ने बताया कि 20 अप्रैल को मोगा के कंट्रोल रूम पर मैसेज आया कि एक इनोवा गाड़ी नंबर पी.बी 32 एच 4032 चोरी हो गई जो 21 अप्रैल को सुबह 8:25 पर मैसेज आया की चोरी की इनोवा शाहकोट का नाका तोड़कर तेज रफ्तार से जालंधर की तरफ आ रही है। जिसका पीछा थाना शाहकोट के प्रभारी पवित्र सिंह पुलिस पार्टी के साथ कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना सदर नकोदर के प्रभारी मोहम्मद जमील ने 9:00 बजे सख्त नाकाबंदी कर दी और शाहकोट की तरफ से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी। शाहकोट प्रभारी ने कुछ देर बाद देखा कि एक तेज रफ्तार इनोवा उनकी तरफ आ रही है जिसके चालक ने गाड़ी रोकने की बजाए बैरिकेड को टक्कर मारकर गाड़ी थाना प्रभारी पर चढ़ाने की कोशिश की। लेकिन थाना प्रभारी ने गाड़ी के आगे बैरिकेड फेंक कर उसे रोकने की कोशिश की। इनोवा चालक ने उसी रफ्तार से गाड़ी को पीछे मोड़ दिया। तभी ए.एस.आई हरभजन लाल ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से दो फायर किए जो कि इनोवा के टायर पर लगे। टायर फटने के बाद भी इनोवा चालक ने तेज रफ्तार से गाड़ी को नूरपुर की तरफ मोड़ दिया। 2 किलोमीटर दूर जाने के बाद रास्ता बंद होने के कारण गाड़ी में से चार युवक उतरे और भागने लगे। शोर शराबा सुन इलाका निवासी इकट्ठे हो गए और पुलिस के साथ मिलकर उन्होंने 11 बजे दो आरोपियों को पकड़ लिया। जबकि दो फरार होने में सफल हो गए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान जगतार सिंह उर्फ निक्का उम्र 24 साल पुत्र अमरजीत सिंह निवासी साधा वाली बस्ती मोगा और जसकरण सिंह उर्फ अजय उम्र 22 साल पुत्र चरणजीत सिंह मोगा और फरार आरोपियों की पहचान ज्योति पुत्र पूरन सिंह मोगा, करमा पुत्र जंग सिंह मोगा के रूप में बताई है। पकड़े गए आरोपी जगतार पर अलग-अलग थानों में 6 मामले दर्ज हैं और फरार आरोपी करमा पर दो मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।