BURNING NEWS RAJESH SHARMA
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के चलते आज उत्तरी हल्के के वार्ड न 53 के काजी मोहल्ले में कांग्रेस की बैठक क्षेत्र के विधायक व् कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार जूनियर हैनरी की अगुवाई में हुई। इस मोके पर इलाका निवासियों ने ढोल धमाके के साथ पुष्प वर्षा कर हैनरी का स्वागत किया और उन्हें आश्वासन दिया की वह हर एक वोट कांग्रेस को डालेंगे। इस दौरान भाजपा के सलाहकार नरेश भंडारी ने अपने साथियों सहित भाजपा छोड़ विधायक हैनरी की अगुवाई में कांग्रेस का हाथ थाम लिया। शामिल हुए नरेश भंडारी ने कहा की वह भाजपा की नीतियों से तंग और विधायक हैनरी की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो रहे है। हैनरी ने कांग्रेस में शामिल हुए नरेश भंडारी का स्वागत किया और कहा की कांग्रेस में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। बैठक में हैनरी ने अपने संबोदन में कहा की नार्थ हलका मेरा परिवार है में जनता के हर सुख दुःख का भागीदार हूँ और सदा उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। उन्होंने कहा की इन 111 दिनों में राज्य सरकार जनता और प्रदेश के हित में 100 बड़े काम करने में सफल रही है।हैनरी ने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी को काम करने का बहुत कम समय मिला है, लेकिन इतने समय में भी चन्नी सरकार ने बहुत तेजी से काम किए हैं।विधायक ने कहा की चन्नी सरकार ने दो किलोवाट तक लोड वाले कनेक्शन जिनकी संख्या कुल उपभोक्ताओं की 80 प्रतिशत हैं, उनका बकाया माफ और सात किलोवाट कनेक्शन तक 3 रु प्रति यूनिट कम कर पंजाब की जनता को बड़ी राहत दी है। हैनरी ने कहा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के कार्यो को देख आज जनता को चन्नी में पंजाब का उज्जवल भविष्य नजर आने लगा है। इस वजह से लोगों का कांग्रेस पार्टी के प्रति पहले से भी ज्यादा विश्वास नजर आ रहा है। अंत विधायक ने कहा की राज्य के लोग विधानसभा चुनावों 2022 में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए तत्पर हैं। इस बैठक में पार्षद रीटा शर्मा, कांग्रेसी नेता दिनेश भंडारी,सुबाष शर्मा,पूनम नारंग,मीनाक्षी,संजय नारंग,परमदीप सिंह,मोहित सहदेव,सन्नी शर्मा,सूबा सिंह आदि मौजूद थे।