BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
चुनाव नज़दीक आते ही जहां हर पार्टियाँ बढ़े बढ़े ऐलान कर रही है वहीं इसी बीच पंजाब में चुनाव कमिश्न ने चुनावों की तारीख़ का ऐलान करके पंजाब में कोड आफ कंडक्ट लगाने की तारीख़ का ऐलान करना अभी बाक़ी है। 15 जनवरी के कोई भी उम्मीदवार रैली नहीं निकाल पाएगा। चुनावों की रैलियों पर भी रोक लगा दी गई है। 14 फ़रवरी को चुनाव होंगे व 10 मार्च को चुनावों की गिनती होगी। 28 जनवरी तक भर सकेंगे नामांकन।
पंजाब सहित उत्तराखंड,यू पी,मनिपुर ओर गोवा में चुनावों की तारीख़ों का ऐलान किया जाना था । उन्होंने कहा कि चुनावों में वोट डालने वालो के लिए मास्क के साथ दूरी बनाए रखने के लिए तीन भागों में चुनाव प्रकिया हो सकती है। वही उम्मीदवार इस बार चुनाव प्रचार के लिए 28 लाख की जगह 40 लाख तक खर्च कर सकते है। वहीं जिन उम्मीदवारों पर पर्चे दर्ज है उसके बारे में तीन बार जनतक किया जाए।