AGI फ़्लैटों के ग़लत ढंग से बनने की कई विभागों को हुई शिकायत

BURNING NEWS RAJESH SHARMA 

जालंधर में बढ़े बढ़े फ़्लैट बनाकर नाम बनाने वाली AGI कंपनी के खिलाफ ग़लत तरीक़े से फ़्लैटों का निर्माण करने की शिकायत की गई है। जो शिकायतकर्ता ने विभिन्न विभागों में इन फ़्लैटों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाकर कारवाई की माँग की है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि AGI फ़्लैटों की बहुमंज़िला इमारतों को क़ानून तौर पर बनाया नहीं जा सकता है कम मंज़िल बनाने की परमिशन ही प्रशासन द्वारा दी जाती है पर मंज़ूरी से ज़्यादा तक की इमारतें बनाकर क़ानून की उलंघना की जा रही है तो वही नेशनल हाईवे जालंधर दिल्ली पर बने फ़्लैटों की इमारतें भी  अवैध रूप से बनाई गई है। वहीं अन्य कई तरह के आरोप लगा दिल्ली में सरकारी विभाग से लेकर पंजाब के विभिन्न विभागो में AGI फ़्लैटों की शिकायत देकर कारवाई की माँग की गई है। शिकायतकर्ता ने कहा कि प्रशासन को चूना लगाकर ये काम अवैध रूप से किया गया है वही रेलवे लाइनों के पास बहुमंज़िला फ़्लैट बनाना भी क़ानून रूप से ग़लत है।