BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
चुनावों में कांग्रेस पार्टी की नकोदर हल्के से टिकट माँगने वाले जालंधर के कांग्रेसी नेता अरविंद मिश्रा पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है
।
माडल टाऊन मार्किट के तथाकथित स्वयंभू प्रधान अरिवंद मिश्रा उर्फ अरविंद शर्मा को एक कारोबारी की फेक एडिटिड न्यूज वायरल करना मंहगा पड़ गया है। थाना 6 में आरोपी अरविंद मिश्रा , मोंटी कार्लो नामक शोरुम के मालिक गगन दुआ तथा हरमीत बावा के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 465, 469,511 तथा 120बी के तहत एफआईआर नंबर 255 दर्ज की गई है।
जानकारी अनुसार माडल टाऊन के बहुचर्चित क्लाऊड स्पा सैंटर में नाबालिग लडक़ी के साथ हुए ब्लात्कार के मामले में एक शोरुम मालिक का नाम जोड़ कर बदनाम किया गया था। जिसके बाद वायरल हो रही न्यूज की शिकायत चंडीगढ़ आईटी विभाग को दी गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उन्हे शहर में बदनाम किया जा रहा है जबकि स्पा सैंटर के मामले में उसका कोई लेनदेन नहीं है। अरविंद मिश्रा उनसे न्यूज कटिंग के बदले ब्लैकमेल कर रहा है। जांच दौरान साईबर सैल ने शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए तथ्यों तथा आरोपों को सही पाया और साईबर सैल ने थाना 6 को इस मामले में आरोपी अरविंद मिश्रा, मोंटी कारलो शोरुम के मालिक गगन दुआ तथा हरमीत बावा के खिलाफ गैरजमानती धाराओं के तहत केस दर्ज करने की सिफारिश की थी जिसके बाद आज शाम थाना 6 में केस दर्ज कर लिया गया है।
फिलहाल इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। थाना 6 के एसएचओ सुरजीत सिंह गिल ने कहा कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी गई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।