जालंधर वेस्ट से शीतल अंगुराल लड़ेंगे आम आदमी पार्टी की तरफ़ से चुनाव

BURNING NEWS RAJESH SHARMA 

जालंधर वेस्ट की राजनीति में एक बार फिर से बढ़ा उलटफेर हुआ है पिछले लंबे समय से भाजपा के साथ चल रहे शीतल अंगुराल भाजपा के सीनियर नेता की राजनीति से परेशान होकर आम आदमीं पार्टी में चले गए है जिन्हें


 

 

आम आदमीं पार्टी ने विधायक की टिकट देकर मैदान में उतारा है। विधायक की टिकट लेने वाले शीतल अंगुराल की टक्कर जहां अपनी ही भाजपा के साथ होंगी वहीं कांग्रेस के विधायक सुशील रिंकू के इलाक़े में रहने वाले उनकी वोटों को भी नुक़सान पहुँचाएँगे। शीतल को टिकट देने मिलने के बाद ज़्यादा फ़र्क़ अब भाजपा के महिंद्र भगत को पड़ेगा क्योंकि शीतल पिछले लंबे समय से भाजपा के साथ चल रहे थे।