जालंधर वेस्ट में नहीं रूक रही विकास कार्यों की गति-विधायक रिंकू ने आज किए 2.13 करोड़ के कार्यों का उद्घाटन

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA

जालंधर वेस्ट के अंतर्गत आते बाबा कानदास नगर में 23 लाख से,पन्नू विहार में 90 लाख से,शेर सिंह कॉलोनी 40 लाख से,गुरु अर्जुन नगर 40 लाख से तथा गगन विहार 30 लाख रुपए से बनने जा रही नई गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक सुशील रिंकू द्वारा किया गया।
विधायक रिंकू ने कहा कि हमे लोगों द्वारा चुनाव जिता कर इसी लिए विधानसभा में भेजा जाता है ताकि हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए इलाके में विकास कार्य करवाए तथा लोगों की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी जरुरतों मुताबिक विकास कार्य करवाएं। उन्होंने आगे कहा कि वेस्ट क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या का भी शीघ्र ही अंत होने वाला है जोकि बरसाती दिनों में पूरा इलाका जलमग्न हो जाता था लेकिन अब
ऐसा नहीं होगा। इसके लिए हम 21 करोड़ रुपए से स्टार्स सिवरेज डलवा रहे हैं जिसका कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। यह कार्य तकरीबन एक महीने के अंदर अंदर पूरा हो जाएगा फिर उसके बाद इलाके में जलभराव की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी।
इस अवसर पर पार्षद जगदीश समराय, पार्षद अनिता अंगुराल, पार्षद चरणजीत कौर संधा, सतिंद्र
सिंह शंटी, पार्षद पति बलबीर अंगुराल, पार्षद पति अमित संधा, प्रकाश शर्मा, सोनू कत्याल, गुरप्यार सिंह, शैंपी परमार, मंगत सिंह राठौर, सुरजीत सिंह मुसाफिर, विजय सेक्ट्री, आशा समराय, बावा, अमित भाटिया व अन्य उपस्थित थे।