IMMIGRATION कंपनी PYRAMID E SERVICES के खिलाफ हुई शिकायत

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

नगर निगम की भ्रष्टता के कारण जालंधर में अवैध निर्माण लगातार होते जा रहे है। हर करोड़पति पर नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारी मेहरबान है। करोड़ों का कारोबार करने वाले Pyramid e Services के मालिक ने सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया है। बिना कोई टैक्स दिए पिरामिड ई सर्विसेज ने बस स्टैंड के पास तीन मंजिला कामर्शियल इमारत बनाई है। इससे नगर निगम को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इसकी शिकायत कमिश्नर करणेश शर्मा से की गई है। जो जल्द ही इस इमिगरेशन कंपनी पर कारवाई होने जा रही है।

बस स्टडैंड के पास पिरामिड ई सर्विसज के मालिक वीजा, ट्रैवल एजेंटी और टिकट का काम करते हैं। जिस जगह पिरामिड का मेन आफिस है, उसके ठीक सामने तीन मंजिला कामर्शियल इमारत पिरामिड ई सर्विसेज के मालिक ने बना डाली। इस कामर्शियल बिल्डिंग का न तो नक्शा पास और न ही इसका कोई चेंज आफ लैंड यूज करवाया गया है।

निगम अधिकारियों की फुल मेहरबानी

बस स्टैंड के पास मेन रोड पर तीन मंजिला कामर्शियल इमारत पर नगर निगम के अधिकारियों की भी पूरी मेहरबानी है। तीन मंजिला इमारत बन कर तैयार है, लेकिन अभी तक इस पर न तो निगम के इंस्पैक्टर की नजर पड़ी और न ही नगर निगम के एटीपी और एमटीपी ने इस पर कोई कार्रवाई की। जिससे लाखों रुपए का चूना सरकार को लगा है।