जालंधर का बदनाम ट्रैवल एजेंट हुआ संगरूर में भी बदनाम

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर का बदनाम ट्रैवल एजेंट अब संगरूर तक अपनी बदनामी छिपाने में लगा है। कई लोगों से करोड़ों डकारने के बाद कई ठगी के पर्चे झेलने वाले इस एजेंट ने अब संगरूर में भी अपनी ठगी के नाम की मोहर लगा दी है। कभी मामूली नौकरी करने वाले इस ट्रैवल एजेंट ने बस स्टैंड के पास अपना ठगी का आफ़िस खोल रखा है। पर हैरानी की बात है कि ठगी करने के बाद जेल जाकर वापिस आने वाले इस ट्रैवल एजेंट का लाइसेंस अभी भी बरकरार है। इस ट्रैवल एजेंट के बारे में आने वाले दिनों में कई खुलासे किए जाएँगे ताकि ठगी का शिकार होने वाले लोग इससे बच सके। इसके खिलाफ डी सी जालंधर को भी एक शिकायत भेजी गई है जिसमें इसका ठगी का धंधा बंद करवाने के लिए इसका लाइसेंस रद्द करवाने की माँग की है। प्रशासन खुद इनका लाइसेंस रद्द ना करके लोगों की मेहनत की कमाई इनसे लुटवा रहा है। जालंधर में कई ठगी के पर्चे में चर्चा में रहा ये ट्रैवल एजेंट अब संगरूर में पर्चा करवाकर अपने साथ जालंधर के ट्रैवल एजेंटों का भी नाम बदनाम करवा रहा है। जिसके लाख एक महिला का नाम भी पर्चे में दर्ज है। इनकी ठगी के तरीक़ों ओर इन पर सारे दर्ज पर्चे को प्रमुखता से छापा जाएगा।