BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
करतारपुर के कांग्रेसी विधायक चौधरी सुरेंद्र की बदौलत गाँव चिट्टी के सैंकड़ों परिवारों में ख़ुशी की लहर दौड़ी है। पिछले लंबे समय से क़र्ज़े के बौझ तले दबे गाँव चिट्टी के उन लोगों के लिए विधायक सुरेंद्र चौधरी ने बढ़ा काम किया जो अपना क़र्ज़ा समय पर दे नहीं पा रहे थे। पंजाब सरकार के द्वारा चलाई योजना के तहत जिन लोगों के पास ज़मीन नहीं है पर उसके बावजूद वो लोग क़र्ज़े के बोझ तले दबे थे उनके आज क़रीब 60 लाख के चैक बाँटे गए। जिसके बाद गरीब परिवारों के मन में बैठा बौझ भी ख़त्म हुआ। मौक़े पर गाँव चिट्टी में आए विधायक सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार शुरू से ही ग़रीबों का मसीहा रही है। इस मौक़े पर उनके साथ प्रधान प्रदीप चाहल,लंबरदार मनजीत सिंह,ए आर रोहित शर्मा,इंस्पेक्टर दिनकर डोगरा,परमजीत पुननी,पासी राम चाहल,गुरदेव सिंह फ़ौजी,गुरबिंदर सिंह पूर्व प्रधान, एस डी हिंद पास मौजूद थे।