BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
जालंधर में एडीसीपी अश्वनी कुमार पर हमला हुआ है। जिनकी शरण लेकर लोग अपना बचाव करते हैं उन्हीं पर हमले का मतलब साफ़ है कि जालंधर की क़ानून व्यवस्था कैसी होगी। जहां आम लोग भी डर डरके ज़िंदगी काटने को मजबूर है। अश्वनी कुमार पर कुछ लोगों ने हमला किया है जो वो घायल हो गए। जिनके साथ उनके साथी भी घायल बताए जा रहे है। पुलिस मामले की जाँच में लगी है। मोहल्ले की लड़ाई के दौरान युवकों ने एडीसीपी पर हमला किया है। एडीसीपी अश्वनी कुमार के द्वारा उनके गनमैन को पास ना रखना भी चर्चा का विषय है।