जालंधर में लाटरी किंग कालू की लाटरी बंद करवाना पुलिस के लिए बनी बढ़ी चुनौती

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

लाटरी किंग कहे जाने वाले जालंधर के कालू की नाजायज चल रही लाटरी की दुकाने बंद करवाना जालंधर पुलिस के लिए इस समय बढी चुनौती बन गया। शहर के बीचो बीच कालू किंग की 100 के क़रीब लाटरी की नाजायज दुकाने है। जो कालू ओर उसके दो पार्टनर उसके साथ मिले हुए है। कई पुलिस अधिकारी आए ओर कई गए पर सट्टा किंग कालू ने हर किसी से सेटिंग जमा ली। कांग्रेस के विधायक से अपनी पहुँच लड़वाकर क़ालू ने शहर के बस्ती अड्डा,वर्कशॉप चौक डी ए वी फ़्लाई ओवर सहित कई जगह नाजायज दुकानें खोलकर शहर के लोगों को जुए की लत लगवा दी है। कालू की दुकाने जालंधर पुलिस को दिखाई जाएगी ताकि उनकी आँखें भी लाटरी की चल रही नाजायज दुकाने देख सके।  पुलिस अधिकारियों से लेकर राजनीतिक लोगों को उँगली पर नचाने वाले कालू किंग को हाथ डालना जालंधर पुलिस के बस की बात नहीं है। आम लोगों को कालू की नाजायज लाटरी की दुकाने नज़र आती है तो क्या  पुलिस को नही ? बस्ती अड्डे,कालिया कोलोनी बस स्टेंड व रेलवे स्टेशन पर कालू के काले धंधे खुलेआम चल रहे है। जो बंद करवाना नए पुलिस कमिश्नर के लिए चुनौती साबित होगा।