बाहर पहनी थी खाकी वर्दी, पर अन्दर से थे चोर,मुख्यमंत्री ने कहां पंजाब पुलिस में कई काली भेड़े

बर्निंग न्यूज (राजेश शर्मा)- बाहर खाकी वर्दी पहनकर चोरों को पकड़ने वाली पुलिस ही अन्दर से चोर है ये किसी को पता नही था। जालंधर में पुलिस कमिशनर रहे पी.के सिन्हा ने पंजाब पुलिस में ही छिपे 2 ऐसे थानेदारों के चेहरे से पर्दा उठाया है जो चोर को पड़ने के नाम पर खुद चोर थे। जालंधर खांबरा इलाके में पादरी एंथनी के घऱ से 9 करोड़ 66 लाख रूपए लेकर जाने वाली खन्ना पुलिस पर आरोप लगा था कि उन्होनें पादरी के 6 करोड़ गायब किया है जो जांच पी.के सिन्हा कर रहे थे कि जांच में खन्ना पुलिस के 2 मुलाजिम ऐसे पाएं गए जो एंथेनी को पकड़ने के बाद से ही संदिगध थे। जिनमें से एक तो की दिनों तक छुट्टी पर ही था। जिसकी भूमिका की जांच की गई तो 2 पुलिस मुलािजमों को नाम सामने आ गए। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्दऱ सिंह ने भी इस बात की पुषि्ट कर दी है खन्ना पुलिस के 2 थानेदारों को सस्पैंड कर दिया गया है। जिनके खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज की जाएगी।