BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
सिरदर्द एक अकसर पाए जाना वाला रोग है, चाहे हम इस रोग कोरोग नही समझते। हर इंसान कभी ना कभी सिरदर्द के कारण परेशानहोता ही है, चाहे वो सिरदर्द एक बार हो या दो बार हुआ हो। दुनियाकी स्टडी के हिसाब से 10-15 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिनको यहसिरदर्द बार बार हो राहा ओर बहुत परेशान कर रहा है ओर यह कामकाज़ मे दखलंदाज़ी देता है। इससे हर इंसान की परेशानियां बढ़ती हैंओर वो मुश्किल में आ जाता है। इसी रोग को हल करने के लिए एनएच एस हस्पताल ने अब एक स्पेशलाइज्ड सिरदर्द क्लिनिक शुरूकरा है जो कि हर बुधवार दोपहर 01:00 pm बजे से शाम 07:00 pm बजे तक होगा।
यूँ तो हम रोज़ सिरदर्द के मरीज़ सुबह से लेकर शाम तक देखते हैंऔर आज के समय में सिरदर्द के मरीज़ है भी बहुत, तो हमारी तरफसे यह एक्स्ट्रा स्पेशल सिरदर्द क्लिनिक शुरू किया जा रहा है। यह क्लिनिक दिल्ली के बाद पहली बार उत्तरी भारत में चालू होगा।
इससे हमे मरीज़ो के साथ उनके सिरदर्द के कारण, सिरदर्द व सिरदर्दसे उठीं परेशानियों को एक नियमबद्ध, बेहतर तरीके से, दूनिया केअंदर बेस्ट फैसिलिटी से हल कर पाएंगे। इससे खासकर उन मरीज़ोको फायदा होगा जिनका सिरदर्द का कारण ही नही मिल पाया, जिनका सिरदर्द अनेकों दवाओं से भी ठीक नही हुआ या उनके सिरदर्दके कारण वह जगह–जगह भटक रहे हैं। हमारे पास इस क्लिनिक मेंमरीज़ो के लिए सही उपचार, सिरदर्द से बचने की विधियां, नई तरहकी दवाएं, बेहतरीन सिरदर्द ठीक करने वाले इंजेक्शन, सायकोलॉजिकल कॉन्सलिंग एवम डाइट थेरैपी होगी।