BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
पंजाब पुलिस में नौकरी पाने के लिए जहां युवा वर्ग में भारी उत्साह है वहीं पुलिस में नौकरी करने वालों को इसकी कदर नहीं है। पंजाब पुलिस में नौकरी करने वाले जालंधर में नौकरी को नौकरी ना समझने वाले चार पुलिस मुलाजिमों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।
जालंधर देहात पुलिस ने अनुशासनहीनता के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। इनमें दो पर अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एक पुलिस कर्मी बिना मंजूरी लिए कनाडा में रह रहा है तो एक बार-बार गैरहाजिर हो रहा है। इस मामले में उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई लेकिन वो इसमें शामिल नहीं हुए। जिस वजह से उन्हें पंजाब पुलिस से बर्खास्त करने की कार्रवाई कर दी गई।
सिपाही यादविंदर सिंह 1 साल 16 दिन से गैरहाजिर है। वह बिना छुट्टी या इजाजत के बिना बताए विदेश कनाडा चला गया। अब वह वहीं रह रहा है।
- हेड कांस्टेबल लखविंदर सिंह बार-बार गैरहाजिर रहने का आदी है। पहले वह 4 महीने से ज्यादा वक्त गैरहाजिर रहा। अब 25 जून से गैरहाजिर चल रहा है। उस पर पहले भी कार्रवाई हुई लेकिन वो नहीं सुधरा।
- सिपाही अमनदीप सिंह के खिलाफ बटाला के थाना सिविल लाइन में चोरी का केस दर्ज हुआ है। 23 अक्टूबर 2020 को केस दर्ज होने के बाद वो अदालत में पेश हो चुका है। वह एक साल 2 महीने व 16 दिन से ड्यूटी पर नहीं आया।
- सिपाही गगनदीप सिंह के खिलाफ गुरदासपुर के थाना सदर में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। वह 10 महीने व 25 दिन से ड्यूटी से गैरहाजिर है।
उल्लंघन बर्दाश्त नहीं : SSP
जालंधर रुरल पुलिस के SSP नवीन सिंगला ने कहा कि पुलिस एक अनुशासित फोर्स है। जो भी कर्मचारी अनुशासन तोड़ेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगे भी अगर किसी कर्मचारी के स्तर पर इसी तरह की लापरवाही बरती गई तो उसे भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।