BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
जालंधर के कस्बा नकोदर के गांव उगी में उस
समय गांव में मातम सा छा गया,जब एक घर में महिला व उसकी 4 वर्षीय बेटी का शव मिला। यह मामला उगी गांव का है। जहां जालंधर के लंबा पिंड की रहने वाली महिला शालू का विवाह करीब 6 वर्ष पहले उगी गांव के रहने वाले सोनू के साथ हुआ था। जिसके बाद आए दिन घर में झगड़ा चलता रहता था और कई बार आपस में समझौता कर पति पत्नी साथ में रहने लगे।
इन दोनों की एक 4 वर्षीय बेटी दी थी। जिसका नाम एंजेल था।करीब एक हफ्ता पहले भी झगड़े के चलते शालू अपनी मां के घर लंबा पिंड में रहने आ गई थी। जिसके बाद उसका पति सोनू व अन्य रिश्तेदार आपस में फिर समझौता कर शालू और उसकी बेटी एंजेल को वापस ले गए।लेकिन आज शाम को शालू के ससुरालियों ने इसके मायके फोन कर बताया कि शालू और उसकी बेटी एंजेल की करंट लगने से मौत हो गई है। जिसके बाद जहां मायका परिवार में भी मातम छा गया। मां और अन्य लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। जिसके बाद सारा परिवार गांव उगी शालू के ससुराल पहुंचा। तो वहां देखा कि दोनों मां बेटी की लाशें जमीन पर पड़ी हुई थी। बेटी की आंखों पर चीटियां भी चल रही थी। ससुरालियों ने इतना भी नहीं किया कि दोनों की लाशों को उठाकर ऊपर चारपाई या बेड पर रख दें।
– शालू की मां तोशी ने आरोप लगाया कि मेरी बेटी और मेरी नाती को इन्होंने ही करंट लगा मार दिया है। वही मौके पर पहुंचे चोंकी उगी के प्रभारी साहिल चौधरी ने बताया कि मौके पर पहुंचकर दोनों की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर नकोदर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जब प्रभारी से पूछा गया की जो इनके परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि इनको करंट लगाकर मारा गया है।तो इस पर प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।