पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुललर के आदेशों को नहीं मानते ADCP ढलली

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

प्रापटी के विवादों में पहले भी चर्चित रहने वाले जालंधर के ए डी सी पी हरविंदर सिंह ढलली इन दिनों पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुललर को भी टिच नहीं जान रहे। जो खुद के पास ट्रांसफ़र हो चुकी शिकायतो की रिपोर्ट भी अपनी मर्ज़ी से बनाकर भेज रहे हैं।

इतना ही नहीं मामला हाईकोर्ट जाने के बावजूद भी पुलिस में तैनात ए डी सी पी ढलली ने  एक पक्ष का ऐसा साथ दिया कि जो शिकायत पुलिस कमिश्नर ने 15 दिन पहले DCP गुरमीत सिंह को भेजी थी वो शिकायत नाम की गुरमीत सिंह के पास हैं पर उसकी सारी कारवाई ढलली ने खुद करते हुए बिना दूसरे पक्ष को बुलाएँ एफ आई आर की रिपोर्ट बना दी। दीपक रज़्ज़ाक़ ने बताया कि उनके ख़िलाफ़ प्रापटी का बयाना करने की एक शिकायत डी सी पी हरपरीत सिंह बैनीपाल के पास आई थी जो हरविंदर सिंह ढलली ने खुद ही पुलिस विभाग में सेटिंग करके खुद को वो शिकायत मार्क करवा ली। जिसके बाद दीपक रज़्ज़ाक़ ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर ढलली से शिकायत किसी अन्य पुलिस अधिकारी को जाँच करने की माँग की तो पुलिस कमिश्नर भुललर ने दीपक रज़्ज़ाक़ की शिकायत डी सी पी गुरमीत सिंह को सौंपी। पर बावजूद इसके ढलली ने दूसर पक्ष से मिलकर  दीपक रज़्ज़ाक़ की शिकायत गुरमीत सिंह को नहीं भेजी ओर कमिश्नर के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए खुद ही बीती शाम पर्चे की रिपोर्ट बनाकर अपनी पार्टी को खुश कर दिया। मामला हाईकोर्ट में जाने के बाद अब ढलली की मुश्किलें बढ़ने वाली है। जो खुद की एक गलती के कारण पुलिस विभाग को मुश्किल में डालेंगे।

जबकि उनके पास शिकायत ट्रांसफ़र हुई को 15 दिन बीत चुके थे। ए डी सी पी ढलली के ख़िलाफ़ हाईकोर्ट में भी याचिका दायर हो गई तो ढलली ने आनन फानन में अपनी रिपोर्ट बनाकर भेज दी। जिससे ये साफ़ है कि पुलिस कमिश्नर आफिस में सिर्फ़ डलली का ही राज चलता है।