BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
पंजाब में नशा तस्करों से सम्पर्क में रहने वाले कैनेडा में रहने वाले पंजाबीयुवको को करोड़ों के नशीले पदार्थों सहित कैनेडा पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। कैनेडा पुलिस ने पंजाब से रोज़गार करने आए 31 पंजाबी युवकों को नशीले पदार्थों सहित क़ाबू करने में सफलता हासिल की है जो कैनेडा अमेरिका सहित पंजाब के बढ़े नशा तस्करों के सम्पर्क में थे। जो कि कैनेडा के विभिन्न शहरों में नशीले पदार्थ सप्लाई कर रहे थे तथा वहा युवा पीढ़ी को बर्बाद करने में लगे थे। पकड़े गए नशा तस्करों में पंजाब की लड़कियाँ भी शामिल है। पकड़े गए नशा तस्करों की पहचान प्रभसिमरन कौर(25) रूपिंदर शर्मा (25) प्रशोतम मलली(54) रूपिनंदर ढिललो (37) सनवीर सिंह,हरिपाल नागरा,प्रीतपाल सिंह,हरकिरण सिंह,लखपरीत बराड,सरबजीत सिंह,बलविंदर धालीवाल,,रूपिंदर धालीवाल,रंजीत सिंह,सुखमनपरीत सिंह, खशाल भिंडर,परभजीत मुंडिया, वंश अरोडा,सिमरनजीत नारंग,गगनजीत गिल,हरजिंदर झजज,सुखजीत धालीवाल,हरजोत सिंह, ,खुखजीत धालीवाल,हरजोत सिंह, सुखजीत धूगा, हाशिम साईद,व इमरान खान शामिल है। जबकि गुरबिंदर सूच की गिरफ़्तारी के वारंट जारी किए गए है। ये सभी लोग टोरंटो,बैरमपटन,वाअन कैलेडन आदि शहरों के वासी है। इन सबसे25 लाख डालर के नशीले पदार्थ बरामद हुए है। वहीं इनसे 48 बंदूक़ें भी बरामद की गई है। जो ये नशीले पदार्थ बच्चों के खेलने वाली ग्राउंड में छिपाकर रखते थे।