BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
कांग्रेसी वर्करों के द्वारा सरेआम पहले क़ानून की धज्जियाँ उड़ाने के बाद फिर बाद में पुलिस के इंस्पेक्टर को सड़क पर पीटने की घटना की भाजपाईयो ने कड़ी निंदा की है। भाजपा नेता शीतल अँगुराल ने प्रेस रिलीज़ करके कहा है कि वो माडल हाउस के कांग्रेसी नेता के खासमखास की इस गुंडागर्दी के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि कल से भगवंत भुललर के पक्ष में एक मुहिम की शुरुआत करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस ने धारा ग़ैर ज़मानती लगाकर क़ानून का पालन किया है। वहीं उन्होंने कहा कि मौक़े पर कांग्रेसी नेत्री महिला की भूमिका पर सवाल उठाया है ओर माँग की कि पुलिस महिला कांग्रेसी नेत्री पर भी मामला दर्ज करे।
अगर आप कांग्रेस विधायक के समर्थक नेता,नेता की पत्नी या कार्यकर्ता है तो आपके पास पुलिस अधिकारी को पीटने ,उसकी वर्दी फाड़ने ,उसे नीचे गिरा कर छाती पर ठोकरें मारने का अधिकार है। रात को SHO भार्गव कैम्प,जालंधर वेस्ट की इंटरव्यू देख कर मेरा दिल दुखी है कि अगर SHO अपनी रक्षा नहीं कर सकता तो आम जन की रक्षा कैसे होगी।राजनीतिक दबाव में SHO की निर्मम पिटाई के बाद भी हल्की धाराओं में पर्चा दर्ज करना सुरक्षा बलों का मनोबल तोड़ने वाला है।
#BJP4Punjab