कर्फ़्यू के दौरान बाहर निकलने से मना किया तो थाना भार्गव कैंप के इंस्पेक्टर को पीटा

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma(Varinder Singh)

कर्फ़्यू के समय बाहर निकलने पर रोकर से मना करना जालंधर पुलिस कमीशनरेट के थाने में तैनात इंस्पेक्टर को महँगा पड़ा। जालंधर कमिशनरेट थाने में तैनात इंस्पेक्टर को ही लोगों ने पीट डाला। घटना की सूचना के बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों सहित इलाक़े के विधायक सुशील रिंकू भी अस्पताल पहुँचे। भुललर ने बताया कि  कर्फ़्यू के दौरान जालंदृ के माता रानी चौक माडल हाउस में युवकों को बाहर निकलने का कारण पूछने पर इंस्पेक्टर भगवंत भुललर को युवकों ने मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। थाना भार्गव कैंप के प्रभारी भुललर को सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया। पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया है।