BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
कोरोना काल में जहां लोगों रोज़ी रोटी कमाने की चिंता सता रही है वहीं ठग ट्रैवल एजेंट लोगों को लूटने के साथ साथ अपनी जेबें भरने में लगे है। कोरोना काल के दौरान जालंधर के कई एजेंट ठगी कर फ़रार हो चुके है तो कई होने वाले है वहीं जालंधर में अपना मेडिकल करने का गौरव धंधा चलाने वाले चंद्रा मेडिकल की करतूत सामने आई है जो जालंधर में आफिस खोलकर पंजाब के कई ठग ट्रैवल एजेंटों से मिलकर लोगों को ठग चुके है। चंडीगढ़ में अपना आफिस खोलकर चंद्रा मेडिकल ने एक ब्रांच जालंधर बस स्टेंड के पास खोल रखी है। जिन्होंने ट्रैवल एजेंट के साथ मिलकर मेडिकल के नाम पर भोले भाले लोगों को ठग लिया। चंद्रा मेडिकल की एक ओर गिनौनी करतूत सामने आई है जिसमें उसने मेडिकल के नाम पर हज़ारों रूपए लूट लिए। जो शिकायत पुलिस कमिश्नर के पास पहुँची तो चंदा मेडिकल की ठगी का खुलासा हुआ। चंद्रा मेडिकल के ख़िलाफ़ इससे पहले भी कई शिकायतें सामने आ चुकी है जो हर बार बचता रहा।
जालंधर में बिना डाक्टरों के कर रहे मेडिकल
चंदा मेडिकल के आफिस में बिना किसी डाक्टरी जाँच के लोगों के मेडिकल किया जा रहा है जो लोगों को लूट कर अपनी जेबें भर रहा है।